चन्द्रहास निषाद गरियाबंद :- गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही प्लास्टिक की टंकी बेचने की आड़ में गांजा तस्करी का किया भंडाफोड़।
पिकअप में पानी टंकी के बीच 83 किलो गांजा किया जब्त , पुलिस ने पिकउप के वाहन चालक को किया गिरफ्तार।
आरोपी ओडिसा से गांजा लेकर राजधानी की ओर जा रहा था, पुलिस ने शंका होने पर थाने के सामने जांच की
जांच के दौरान पानी की टंकी के अंदर पैकेट बनाकर रखा गया था गांजा, पूछताछ के दौरान और भी खुलासे होने की उम्मीद
Tags
गरियाबंद ब्रेकिंग