मनीराम सिन्हा नरहरपुर:- छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग के निर्देशानुसार सरकार के गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर जिले के वृद्धाश्रम में निवासरत वरिष्ठ कलाकारों प्रतिभावान दिव्यांग खिलाडियों के लिए समान कार्यक्रम आयोजित किया गया l जिसके तहत बुलबुल शिक्षण प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा संचालित एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित संस्था मे (वृद्ध आश्रम में उपसंचालक समाज कल्याण एवं विभागीय अधिकारियों ने संस्थागत हितग्राहियों को विभागीय कल्याणकारी योजनाओं) माता-पिता भरण पोषण अधिनियम की जानकारी दी पेशन, सहायक उपकरण की स्थिती पर चर्चा की समस्त वरिष्ठ जनो को श्रीफल, शाल, गर्म कपडे देकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ जनो ने भजन की प्रस्तुति दि इस अवसर पर उपसंचालक समाज कल्याण श्रीमती क्षमा शर्मा, श्रीमती बुलबुल वैद्य, श्री आशीष शोरी, श्रीमती सीता नाग, पुरुषोत्तम मरकाम, आदि समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Tags
नरहरपुर से खबर