पवन बघेल तिल्दा नेवरा :- कल शाम 7.30 बजे एक महिला ने थाना के सामने अपने दूध मुहे बच्चे के साथ खुद को आग के हवाले कर दिया बताया जा रहा है की महिला ने अपने और दूध मुहे बच्चे के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ को डाल कर आग लगा ली और थाना के अंदर चली गई पुलिस कर्मी आनन फानन मे आग को बुझाया और एम्बुलेंस की सहायता से स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा मे भरती कराया जिससे डाक्टरो ने रायपुर रिफर कर दिया है जब महिला थाने के बहार ज्वलन शील पदार्थ को डाल कर आग लगा रही थी उस समय पुलिस कहा थे क्या आग लगाने का इंतिजार कर रहे थे।
Tags
तिल्दा नेवरा से खबर