राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवियों द्वारा, रचनात्मक एवं सृजनात्मक कार्य किए जा रहे......छत्तीसगढ़ सामाचार TV

,रोहित वर्मा खरोरा :- पीएम श्री भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिंदी/अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खरोरा का, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम पंचायत बरौंडा का कार्यक्रम अधिकारी शाहिना परवीन के नेतृत्व में आयोजित की जा रही है।सहायक कार्यक्रम अधिकारी के रूप में अमर बर्मन अपना कर्तव्य बख़ूबी निभा रहे हैं। कार्यक्रम के उद्घाटन कार्यक्रम विधिवत् संपन्न उपरांत शिविरार्थी स्वयंसेवी के मध्य ग्रुप दलनायको का चयन प्रक्रिया की गई। जिसमें ग्रुप भीमराव अंबेडकर ग्रुप दलनायक रोशन साहू, छत्रपति शिवाजी करण देवांगन, वीरनारायण सिंह लोकेश धीवर, भगत सिंह ग्रुप महेंद्र देवांगन, झांसी की रानी ग्रुप खुशी गौतम, कल्पना चावला ग्रुप कल्पना वर्मा, अहिल्या बाई ग्रुप भावना मानिकपुरी, एवं रानी दुर्गावती ग्रुप से मनीषा साहू ग्रुप दलनायक बनाए गए। शिविर दिनचर्या अनुरूप गतिविधि जिसमें शिविरार्थियों द्वारा प्रातः 5 बजे से 6 बजे तक जागरण एवं नित्यकर्म, प्रातः 6 से 8 तक योग, पी.टी. परेड, प्रभात फेरी, प्रातः 8 से 9 बजे तक स्वल्पाहार (चाय नाश्ता), प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक, परियोजना कार्य जिसमें आज शिविर स्थल परिसर की साफ़ सफ़ाई की गई। दोपहर 12 से 1 बजे तक स्नान कार्य, तद्उपरांत दोप 1 से 2 बजे तक भोजन, दोपहर 2 से 3 तक विश्राम, उपरांत दोपहर 3 से 5 बजे तक बौद्धिक परिचर्चा, सायं 5 से 6 बजे तक चाय एवं देशी खेलकूद, सायं. 6 से 6:30 ग्राम संपर्क, 6:30 से 7 बजे तक स्वयं सेवकों की बैठक एवं समीक्षा, रात्रि 7 से 8 बजे तक भोजन, रात्रि 8 से 10 बजे तक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, एवं रात्रि 10 बजे से 5 बजे तक विश्राम, नियमित शिविर दिनचर्या में शामिल है।आज स्वयं सेवी छात्रों ने तालाब के समीप स्वच्छता अभियान चलाया।इन सभी गतिविधि, कार्यक्रम में नियमित रूप से ग्राम पंचायत बरौंडा के सरपंच प्रदीप मढ़रिया, प्राचार्य हाई स्कूल बरौंडा कुंजन दास कुर्रे, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक तोपसिंह टंडन, उपसरपंच संतराम कुर्रे, चारुभद्र बारले, पंचगण एवं समस्त ग्रामवासी का सहभागिता से संपन्न की जा रही है।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post