दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- चारामा पुलिस ने अपने क्षेत्र में 16 दिसंबर से रोको टोको अभियान की शुरुवात कर दी है । जिसका उद्देश्य ग्रामीणों को बाहरी फेरी वालों के बारे में जागरूक करना और सुरक्षा की दिशा में काम करना है ।
इस अभियान के तहत चारामा पुलिस ग्रामीणों को समझाइश दे रही है कि वे बाहरी फेरी वालों को ग्राम में रुकने न दें और किसी भी बाहरी व्यक्ति को रुकने नहीं दें । इसके अलावा मकान मालिकों से अपील की गई है कि वे भी अपने सभी किरायेदारों की पूरी जानकारी लेकर थाने को सूचित करें ।
रोको टोको अभियान के तहत ग्राम के लोगों से बाहरी लोगों को ग्राम में आने पर उनके बारे में पूरी जानकारी लेने की समझाइश दी गई है । इसके अलावा पुलिस ने यह भी बताया है कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति मिलता है तो तत्काल थाना चारामा में फोन नंबर 9479194110 या पुलिस कंट्रोल रूम 9479194199 पर संपर्क करें । ताकि बाहर से आए हुए लोगों की पहचान कर उन्हें गांव में घुसने से रोका जा सके ।
चारामा पुलिस का रोको टोको अभियान एक सराहनीय कदम है जो सुरक्षा और जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
Tags
चारामा की खबरें