तिल्दा नेवरा से पवन बघेल की रिपोर्ट- अल्ट्राटेक सीमेंट यूनिट बैकुंठ एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा नेवरा के द्वारा रेड क्रास सोसायटी रायपुर के सहयोग से पूज्य सिंधी पंचायत भवन तिल्दा नेवरा में स्वेक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया| जिसमे 25 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया |
इस शिविर में तिल्दा नेवरा क्षेत्र के एसडीएम आशुतोष देवांगन नायब तहसीलदार विपिन पटेल एवं स्वास्थ विभाग तिल्दा नेवरा के अधिकारियो एवं कर्मचारियों ने भी रक्तदान किया।
बी एम ओ डाक्टर उमा पैकरा ,डाक्टर आशीष सिन्हा एवं डाक्टर नवीन हरिरमानी ने सयुंक्त रूप से बताया कि जो लोग स्वस्थ हैं. कोई गंभीर समस्या नहीं है वे रक्तदान कर सकते हैं.|
नगरपालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने कहा की सभी को सामाजिक दायित्व निभाते हुए वर्ष में एक या दो बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए. जिससे किसी जरूरतमंद की जान को बचाया जा सके |
सोनाली /सी एस आर प्रमुख अल्ट्रा टेक सीमेंट बैकुंठ ने कहा की किसी के जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान एक महत्वपूर्ण कदम है और हमें इसे बिना किसी संकोच के अपनाना चाहिए.
रक्तदाताओं को रेड क्रास ब्लड सेंटर रायपुर द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी एवं सीमा विधानी द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया |