दिनेश साहू चारामा :- शुक्रवार 20 दिसंबर की रात्रि में अवैध रेत के परिवहन में लगी एक हाईवा ट्रक चारामा के समीप ग्राम मचांदूर में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के बीचों बीच अनियंत्रित होकर पलट गई । आधी रात को सड़क के बीच में पलटी हुई रेत से भरी हाईवा ट्रक ने रायपुर से जगदलपुर जाने वाले कई लोगों की जान जोखिम में डाल दी । हाईवे पर घना अंधेरा होने के कारण कई मुसाफिर रात मे गंभीर दुर्घटना के शिकार होते बाल बाल बचे हैं । जिसके बाद आनन फानन में रात मे ही हाईवा ट्रक और सड़क पर गिरी हुई रेत को उठाकर सड़क के किनारे रख दिया गया है । चारामा क्षेत्र में रात भर धड़ल्ले से आसपास की सभी नदियों से रेत चोरी करने वाले गिरोह सक्रिय हो जाते है और पुरे रात भर में नदियों से सैकड़ों ट्रक रेत की चोरी कर बड़े शहरों में उंचे कीमतों पर सप्लाई कर दी जाती है । रेत के अवैध खनन को रोकने स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से मांग भी की है । लेकिन अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन ग्रामीणों की एक भी शिकायत सुनने को तैयार नही है । बल्कि सूत्रों से पता चल रहा है कि चारामा अंचल के रेत माफियाओं के द्वारा रेत पर कार्यवाही करने वाले सभी अधिकारियों को बड़े पैकेज देकर कार्यवाही करने से रोक दिया जाता है । रात मे अवैध रेत की सप्लाई के दौरान अनियंत्रित होकर पलटी हुई हाईवा ट्रक रात मे होने वाली रेत चोरी और प्रशासन से मिली भगत होने का जीता जागता उदाहरण है । अब देखना यह है कि रात में रेत के अवैध कारोबारियों और लोगों की जान को जोखिम में डालने वालों पर प्रशासन किस प्रकार की कार्यवाही करते हैं ।
Tags
चारामा से खबर