पवन बघेल तिल्दा नेवरा :- तिल्दा नेवरा में अवैध गतिविधियाँ जैसे जुआ, सट्टा, गांजा,शराबऔर मुरुम उत्खनन इतनी बड़े पैमाने पर हो रही हैं लेकिन प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कदम न उठाना चिंताजनक है। इसको प्रशासन का संरक्षण समझें या फिर नाकामी या फिर अपना कर्तव्य भूल गई है।
मिली सूचना के आधार पर यह कहना गलत नहीं होगा कि, केवल शराब पीने वालों को पकड़कर प्रशासन अपनी पीठ थपथपा रही है, जबकि असली अपराधी बड़े आराम से अपना काम कर रहे हैं। कोचियों द्वारा शराब बिक्री और मदिरा दुकानों के पास अवैध चकना सेंटर होना भी एक गंभीर मुद्दा है। छोटे-छोटे ठेला वालों को दुकान लगाने नहीं दिया जाता है, और वहीं कई बड़े दुकाने फल फूल रहे हैं। मदिरा दुकान के सामने सड़क से स्कूली बच्चे इसी चकना सेंटर से होकर गुजरते हैं, जहां पर गाली गलौज जैसी वारदातें होती रहती है।वंही देखा जय तो नेवरा के कुछ वार्ड मे सुबह 5बजे से शराब बिक्री चालू हो जाता है पकड़ा जाने पर कुछ नेताओं के नाम लेकर छुट जाते है इसमें वार्डो की छोटे बच्चे व स्कूली बच्चों की भविष्य अंधकार की ओर जा रही है अब देखना यह है कि खबर के प्रकाशित होने के बाद प्रशासन इस मामले में तत्काल कार्रवाई करती है की नहीं?
Tags
तिल्दा नेवरा से खबर