रोहित वर्मा खरोरा :- एन जी ओ कारितास इंडिया द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें छात्राओं को माहवारी से संबंधित जानकारी दी गई l दृश्य श्रव्य चलचित्र माध्यम से यह जानकारी दी गई |एन जी ओ कार्यकर्ता सरिता मधुकर ने जानकारी देते हुए बताया कि मासिक धर्म (या पीरियड) तब होता है जब एक महिला की योनि से कई दिनों तक खून बहता रहता है। ज़्यादातर महिलाओं के लिए, यह हर 28 दिन या उससे ज़्यादा समय में होता है। मासिक धर्म मासिक धर्म चक्र का एक हिस्सा है। विद्यालय के शिक्षक धीरेंद्र वर्मा ने बताया कि शुरुआत में माहवारी स्वच्छता पर बात करना उतना आसान नहीं था लेकिन धीरे धीरे बच्चियां इस बारे में बातचीत करने में सहज हुईं और अब न केवल आपस में बल्कि घर पड़ोस में भी जागरूकता फैला रही हैं। एन जी ओ कारितास इंडिया के द्वारा छात्राओं को सैनिटरी पैड भी वितरण किया गया l कार्यक्रम में गांव की महिलाएं दिव्या वर्मा,ललिता महिलांग,भुवनेश्वरी, किरण गेंड्रे,गीतांजली यादव के अलावा रोजगार सहायक शाखाराम कोशले , विद्यालय के प्रधान पाठक एस के देवांगन एवं शिक्षक तारकेश्वर कुमार धीवर भी उपस्थित थे l
Tags
खरोरा से खबर