संजय शेंडे ब्यूरो चीफ एम एम सी:- औंधी वनांचल क्षेत्र से ग्राम पंचायत पेदोंडी बारह किलोमीटर दूर पेदोंडी के आश्रित ग्राम मुदेली में देश के आजादी के बाद भी बिजली नहीं है अंधकारमय जिंदगी जी रहे हैं ग्रामीणों के लोग नाम धारी सौर ऊर्जा की लाईट एक घंटे चलने के बाद बंद हो जाती है। पढ़ने वाले बच्चों को दिक्कत होती है मोबाइल के लाईट से पढ़ाई करना पड़ता है गांव की जनसंख्या तीन सौ है कक्षा पहली से पांचवीं तक शाला संचालित है गांव के आसपास घना जंगल है शेर भालूओं का डर लगा रहता है। मध्य प्रदेश से अलग राज्य छत्तीसगढ़ होने के बाद भी बिजली की समस्या है पेदोंडी पंचायत क्षेत्र में आमपायली, नैनगुडा, मुदेली, कोहका टोला,गोढरी, मेटा तोड़के,आज भी बिजली से वंचित ग्राम है जिंदगी अंधकारमय जिंदगी जी रहे हैं छत्तीसगढ़ राज्य अलग होने से 24 साल पुर्ण हों चुका है कई बार ग्रामीणो के द्वारा बिजली विभाग को आवेदन प्रस्तुत किया गया कई बार सरपंच सचिव के द्वारा बिजली के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया है लेकिन अब तक नहीं लगा ग्राम मुदेली में बिजली।
इंतजार कर रहे हैं ग्रामीणों के लोग?
ग्राम पटेल आलसू मंडावी ने कहा कि अभी तक हमारे गांव में बिजली की समस्या है?६
आखिर कब तक अंधकारमय जिंदगी जियेगे ग्रामीण के लोग ?
आखिर क्यों आज तक बिजली नहीं लगाईं गई ?
छत्तीसगढ़ शासन क्यों ख़ामोश है बिजली की व्यवस्था अब तक क्यों नहीं किया ?
Tags
एम एम सी से खबर