धान खरीदी के पूर्व एपीसी ने ली बैठक, बस्तर संभाग के सभी जिलों के उच्चाधिकारी हुए शामिल....... छत्तीसगढ़ सामाचार TV

विजय गायकवाड़ कांकेर :- खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत आगामी सोमवार 14 नवम्बर से प्रदेश सहित बस्तर संभाग एवं कांकेर जिले के 149 धान उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जाएगी। इसकी आवश्यक प्रशासनिक एवं विभागीय तैयारियों को लेकर आज खाद्य विभाग की अपर मुख्य सचिव सुश्री ऋचा शर्मा ने बस्तर संभाग के कमिश्नर श्री डोमन सिंह एवं बस्तर संभाग के सभी कलेक्टरों व खाद्य, विपणन, नागरिक आपूर्ति निगम, कृषि, मंडी, सहकारिता, अपेक्स बैंक के प्रमुख अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांंने बैठक में 14 नवम्बर से पूर्व उपार्जन केन्द्रवार आवश्यक सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं को हर हाल में सुनिश्चित करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए।
जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अपर मुख्य सचिव ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी एवं कस्टम मिलिंग की मैदानी स्तर पर तैयारियों की समीक्षा एजेण्डावार नये तथा पुराने बारदाना व्यवस्था, किसानों का भुगतान, किसान पंजीयन की स्थिति, धान खरीदी का आंकलन, धान, चांवल रिसाइकलिंग रोकने हेतु प्रयास तथा संवेदनशील खरीदी केन्द्रों की पहचान, विशेष जांच दल का गठन, चेक पोस्ट, त्रुटिपूर्ण रकबा एन्ट्री सहित ट्रायल रन, मिल पंजीयन, मिलिंग प्लान, गोदामों की उपलब्धता, रैकमूव्हमेंट, संग्रहण केन्द्रों की व्यवस्था और खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में चावल उपार्जन की स्थिति, समिति मिलान की स्थिति पर विस्तृत चर्चा कर जरूरी निर्देश दिए।
इस अवसर पर मार्कफेड के प्रबंध संचालक श्री रमेश शर्मा, संयुक्त सचिव खाद श्री शिकरवार, संयुक्त सचिव खाद श्री राजीव जायसवाल, महाप्रबंधक अपैक्स, भारतीय खाद निगम के सहायक प्रबंधक, कृषि उपज मण्डी समिति बोर्ड के महाप्रबंधक सहित बस्तर संभाग के सभी जिले के कलेक्टर्स, जिला खाद्य अधिकारी, डीएमओ, जिला विपणन अधिकारी और संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post