रिपोर्टर नारायण टेके बालोद :- बालोद जिला के नगर पंचायत गुरु में चल रहा है सट्टा शराब और गंजा का बड़ा खेला । नगर के लगभग वार्ड में सुबह 6,बजे से शराबियों का भीड़ देखी जा सकती है। आस पास के गांव के हो या नगर का ही पियक्कड़ हो वैसे ही ,गांजा और सट्टा का कार्य भी लगभग वार्डों में चल रहा है ।सूत्रों के माने तो पुलिस और नेता सब जानते हैं मगर इनके संरक्षण में ही हो रही है सारे कार्य अगले समाचार में आपको शराब, विक्रेता सट्टा खिलाड़ी एवं गंजा विक्रेता एवं पुलिस नेता जो कि इस कार्य में सेटिंग है उनका भी नाम पता समाचार के माध्यम से आप सबको पता चल जाएगा। दुर्भाग्य की बात यह है कि सटोरिया गांजा तस्कर शराब कोचिय बड़े ही शरीफ बनाकर शराफत की चादर ओढ़ कर बैठे हुए हैं।
क्योंकि नेता और पुलिस इनको संरक्षण दे रही है ,इसे सेटिंग है, आप देख रहे हैं ,कि गुरु शराब भट्टी के खुले मैदान में शासकीय जगह पर शराब पिया या पिलाया जा रहा है बालोद आबकारी के द्वारा यहां सेवा दिया जा रहा है ।जिससे आम नागरिक एवं माताएं बहनों को खेत आने जाने में वहां पर रहने वाले लोगों, को वहीं पर कॉलोनी भी है बी ओ, ऑफिस है शासकीय कॉलेज है बड़ी दिक्कत झेलना पड़ता है ,वैसे बालोद आबकारी के ऊपर आशा ही क्या करें उसके नजरों के सामने गुरुर के आसपास के सारे ढाबा में शराब बिक रही है आबकारी को सब मालूम है मगर क्या करें आबकारी का अभी भी आशा है कि कुछ बात बन जाए आबकारी आते हैं ,ढाबा में जाते हैं मगर खेला, हो जाता है। कि वहां पर शराब नहीं मिलता क्योंकि उनको पहले से सूचना कर दिया जाता है इन्हीं के आदमियों के द्वारा आप आशा समझ रहे हैं ना ,कुछ कुछ चढ़वा आपकारी विभाग पुलिस विभाग एवं नेताओं को भी चढ़ाया जाता है ,सूत्रों के माने तो, देखने वाली बात यहां है कि अगर कोई शराब प्रेमी आठ,दश पाव, लेकर अपने घर में मेहमान, स्वागत करने या किसी त्योहार में ले जा रहा है तो पुलिस के द्वारा या आपकारी द्वारा तुरंत कार्रवाई किया जाता है उसके ऊपर 36 चा लगाकर केस, बनाया जाता है वहीं आसपास के ढाबा एवं कोचियों, के द्वारा बड़ी मात्रा में रोज शराब भट्टी से शराब निकासी किया जाता है इसमें शराब भट्टी से भी कुछ कर्मचारी सेटिंग है। या सब जानते हैं मगर इनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं करता क्योंकि इनको चढ़ावा जो मिलती है।
Tags
बालोद से खबर