मन्नू राम साहू कांकेर - 5 नवंबर 2024 मंगलवार को यादव समाज क्षेत्र नरहरपुर के तत्वधान में नगर के राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में गोवर्धन पूजा व राउत नाचा महोत्सव का आयोजन किया गया! कार्यक्रम के पूर्व यादव समाज के महिलाओं ने नगर में कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा के आगे यादव समाज के नर्तक दल द्वार ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते हुए राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण पहुंची। जहाँ गोवर्धन पूजा विधि विधान से किया गया तथा गाय को खिचड़ी खिलाई गई व लोगो में खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया पश्चात विभिन्न ग्रामों से आए यादव समाज की टोलियां ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन कर राउत नृत्य का मंच में प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यादव समाज जिलाध्यक्ष सुदामा यादव थे अध्यक्षता क्षेत्रीय यादव समाज अध्यक्ष सत्ते लाल यादव ने किया तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप नगर पंचायत उपाध्यक्ष दिनेश पटेल, यादव समाज ब्लॉक अध्यक्ष रुखदेव यादव विशेष अतिथि के रूप में पार्षद डीकेश मरकाम, रोमनलाल सोनबेर, आशाराम जुर्री, मोहन कुंजाम,पंचु राम साहू, चंद्रहास सिन्हा, कर कमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुदामा यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज बहुत ही खुशी का दिन है, कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे क्षेत्र के यादव समाज द्वारा राउत नृत्य व गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया है। उन्होंने इसके लिए समाज को बधाई दी!
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे यादव समाज भगवान श्री कृष्ण की वंशज है, भगवान श्री कृष्ण गाय चराते थे, आज भी हमारे गांवो में हमारे यादव समाज द्वारा गाय चराया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारे समाज पुरे देश में अपनी पहचान क़ायम रखी हैं तथा लोग यादवों को जाना पहचाना लगने लगे हैं हमारे समाज अपनी पैतृक व्यवसाय के साथ साथ अपने संस्कृति व परम्परा को बनाये रखे हैं! उन्होंने सर्व समाज जनों से कहा कि हमें समाज सेवा के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी काम करना चाहिए ताकि हमारा समाज ऊचाई तक पहुंच सके! कार्यक्रम को सफल बनाने में यादव समाज के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्ते लाल यादव, इतवारी लाल यादव, जनता राम यादव, विष्णु यादव, ईश्वर यादव, गैद लाल यादव, कृष्णा यादव, कार्तिक यादव, धनराज यादव, चैन सिंग यादव, महेश यादव,विश्वनाथ यादव, कृपा राम यादव का रहा! इस अवसर पर यादव समाज के महिला पुरुष जन व नगरवासी उपस्थित थे।
Tags
कांकेर से खबर