दिनेश साहू चारामा :- चारामा नगर सहित आसपास के पेट्रोल पंप में काम करने वाले कर्मचारी इन दिनों अपने ही ग्राहकों को चूना लगाते दिखाई दे रहे हैं । पेट्रोल पंप में डीजल व पेट्रोल भरवाने के लिए पहुंचने वाले ग्राहक इन कर्मचारियो से परेशान दिखाई दे रहे हैं । पंप में आने वाले ग्राहकों का कहना है कि उनसे पेट्रोल पंप में डीजल व पेट्रोल के पैसे तो पुरे लिए जाते हैं । लेकिन उनकी गाड़ियों में डीजल व पेट्रोल डालते समय उसमे कटौती कर दी जाती है । ग्राहक बताते हैं कि पेट्रोल पंप के कर्मचारी पंप की मीटर रीडिंग के पुरा होने के तुरंत बाद ही उनकी गाड़ियों से पंप के नोजल उल्टे कर खींच लेते है । जबकि नोजल की पाईप में पेट्रोल व डीजल बचा ही रहता है । पेट्रोल पंप में भींड़ का फायदा उठाकर ये कर्मचारी अपने ही ग्राहकों को नुकसान पहुंचा रहे हैं । इस तरह से दिन रात मिलाकर पेट्रोल पंप के हजारों ऐसे ग्राहक हैं जो कि पंप के कर्मचारियो के हाथों ठगे जा रहे हैं । ग्राहकों को हो रही असुविधा को देखने के बाद भी संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा अब तक पेट्रोल पंपों में हो रही पेट्रोल,डीजल की चोरी पर कोई संज्ञान नहीं लिया है । अब देखना यह है इस खबर के बाद पेट्रोलियम पदार्थों की चोरी को रोकने विभाग क्या कदम उठाता है ।
Tags
चारामा से खबर