दिनेश साहू चारामा :- नगर पंचायत चारामा का एक नया कारनामा सामने आया है । जिसमे नगर के कुछ वार्डोँ में किये जाने वाले विकास कार्यों के लिये निविदा जारी करने के पहले ही आनन फानन मे कार्य करवा दिए गए हैं । जिसके बाद अब उक्त कार्यों के भुगतान के लिए वर्तमान में निविदा जारी की गई है । जिसकी सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक सावित्री मनोज मंडावी ने प्रशासन से लिखित शिकायत की है । वही विधायक ने प्रशासन से उक्त मामले की निष्पक्ष जांच कर निविदा निरस्त करने मांग की है और प्रशासन के द्वारा मामले को लेकर जांच में निष्पक्षता नही बरतने और निविदा निरस्त नहीं करने की स्थिति में नगर में धरना प्रदर्शन करने की भी प्रशासन को चेतावनी दी गई है । विधायक की शिकायत के बाद शुक्रवार 8 नवंबर को तहसीलदार चारामा के द्वारा कुछ कांग्रेस के नेताओं के साथ स्थल का निरीक्षण किया गया है । जांच के उपरांत मीडिया के द्वारा चारामा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से इस मामले में जानकारी भी ली गई ।
शिकायत के बाद जांच के लिये तहसीलदार गए हुए थे । नगर पंचायत के सीएमओ जांच के दौरान स्थल पर मौजूद नहीं थे । जांच जारी है । सोमवार को एक बार फिर से स्थल का निरीक्षण किया जाएगा ।
Tags
चारामा से खबर