पवन बघेल तिल्दा नेवरा :- दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में पत्रकारों के हित में दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक डॉ. पवित्र मोहन सामंतराय ने दी। उन्होंने बताया 16 नवंबर को दिल्ली ऑल इंडिया प्रेस क्लब पर विचार मंथन के साथ राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर पत्रकारों के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, साथ ही पत्रकारिता के महत्व और चुनौतियों पर भी विचार किए जाएंगे। इसके साथ ही दूसरे दिन 17 नवंबर को जंतर मंतर पर पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए एक विशाल आंदोलन होगा, जिसमें पत्रकार अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एकजुट होंगे। आंदोलन का उद्देश्य पत्रकारों की सुरक्षा एवं उनकी पेशेवर स्वतंत्रता को सुनिश्चित करना है। डॉ. पवित्र मोहन सामंतराय ने सभी पत्रकारों से इन दोनों कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की है, ताकि पत्रकारों की आवाज को मजबूती से उठाया जा सके और उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। कहा कि ये दो दिवसीय आयोजन पत्रकारिता की स्वतंत्रता और अधिकारों को लेकर जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम होगा। बरहाल दोनों कार्यक्रम को सफल बनाने और सरकार तक अपनी आबाज पहुचाने के लिये देश के तमाम प्रांतों जनपदों से पत्रकारों का हुज्जम दिल्ली की ओर दौड़ पड़ा हैं ।
इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ से संपादक सृजन भूमि न्यूज़ से गोविंद रात्रे के नेतृत्व में सात सदस्य टीम निकल चुकी है, जो कि पत्रकारों के ऊपर हो रहे लगातार अत्याचार अन्याय के संबंध में छत्तीसगढ़ से प्रतिनिधित्व करेंगे। जिसमें मुख्य रूप से गोविंद रात्रे, धीरेंद्र जयसवाल,पवन बघेल संतोष यदू ,भूपेंद्र रात्रे शामिल होंगे तथा हुंकार भरेंगे।
Tags
नरहरपुर से खबर