दिनेश साहू चारामा :- नगर पंचायत चारामा में दीपावली पर्व के अवसर पर नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से अवैध पटाखे बिक्री किए जाने की सूचना सूत्रों से मिल रही है । बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रशासनिक छत्रछाया में पटाखे व्यापारी खूब मनमानी करते नजर आए । और अब ये व्यापारी दीपावली के बाद भारी भरकम मात्रा में बचे हुए अवैध पटाखों को 12 नवंबर को मनाए जाने वाले हिंदू पर्व देव उठनी के मौके पर खपाने की तैयारी में जुटे हुए हैं । इन पटाखा व्यापारियों की प्रशासनिक अधिकारियों से गहरी सांठगांठ होने की भी खबरें मिल रही है । जिसके चलते अवैध पटाखों की धड़ल्ले से बिक्री किए जाने के बाद भी इन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी है । प्रशासन के ढीले रवैये के कारण यहां के पटाखा व्यापारियों के हौंसले बुलंद है । और इन्हें किसी भी कार्यवाही का कोई डर भय नहीं है । पटाखा बिक्री के दौरान व्यापारी के साथ साथ स्थानीय अधिकारियों के द्वारा भी विस्फोटक अधिनियमों का घोर उल्लंघन किया जाना व नियमों का पालन करने की कड़ाई न करना किसी गंभीर घटना को न्यौता देने जैसा है । अब सवाल यह है कि बारूद के ढेर लगाने रहवासी क्षेत्रों में गोदाम चिन्हित करके राजस्व विभाग के द्वारा व्यापारियों को लायसेंस जारी कराने नजरी नक्शा तैयार किया जाना कहां तक सही है । लेकिन राजस्व विभाग की लापरवाही कहें या फिर मिलीभगत लेकिन कोई अनहोनी घटना घटती तो नगर के लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ सकती थी । जिसके बाद अब देव उठनी पर्व पर लोगों की जान खतरे में डालने की तैयारी चल रही है । अब देखना यह है लोगों की जान खतरे में न पड़े जिसके आगे के लिए प्रशासन किस तरह से तैयारी करते हैं ।
Tags
चारामा से खबर