नारायण टेके बालोद :- 9, 10 एवं 11 दिसंबर को आयोजित वीर मेला आयोजन समिति राजा राव पठार कर्रेझर में आयोजन समिति का विशेष बैठक संपन्न हुआ जिसमें इस वर्ष सफल आयोजन के संबंध में आवश्यक तैयारियां का जायजा लिया गया जिसके तहत अतिथि,भोजन लाइट,माइक, समियाना आदि व्यवस्था के संबंध में व्यापक चर्चा कर एजेंसी हो की नियुक्ति किया गया।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने बस्तर सहित प्रदेश में हो रहे धर्मांतरण पर चिंता जाहिर करते हुए समाज से धर्मांतरण पर रोक लगाने हेतु उचित पहल करने का आग्रह किया गया। और कहां गया कि कुछ विशेष समुदाय के लोग हमारे ही समाज के भोले भाले लोगों को बस्तर में सबसे ज्यादा धर्मांतरण कराया जा रहा है जिस पर हमारे समाज को चिंतन करना चाहिए समाज मे हो रही धर्मांतरण को रोकने के लिए आगे बढ़ना चाहिए अगर इसी तरह धर्मांतरण चलात रहा
तो समाज कहां बचेगा । हमें इस धर्मांतरण को एक होकर रोकना चाहिए
इस अवसर पर समाज के सभी पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Tags
बालोद