दिनेश साहू चारामा :- चारामा की सरकारी अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानें शराब की बोतलों में मिलावट करने के नाम से शुरु से ही बदनाम है । छत्तीसगढ़ की पिछली सरकार में शराब की मिलावट खोरी की बेहद शिकायतें सामने आईं । जिसके बाद नई सरकार के गठन के बाद से इस तरह की शिकायतों पर कुछ कमी देखने को मिली थी । और अब फिर से आबकारी विभाग की मनमानी के चलते कुछ महिनों से सरकारी शराब की अंग्रेजी व देशी दुकानों में शराब पर मिलावट कर ग्राहकों को बेचने की जानकारी मिल रही है । जिसके कारण शराब दुकानों पर रोज रोज ग्राहकों के साथ दुकानदारों की हुज्जत होने की भी खबर मिल रही है । अब सवाल यह उठता है कि जब ग्राहक शराब की निर्धारित कीमत देकर सरकारी दुकानों से शराब खरीद रहे हैं तो फिर दुकानदारों को सरकारी शराब पर मिलावट करने की जरुरत क्यों पड़ रही है । शराब में मिलावट होने की सूचना के बाद भी आबकारी विभाग इसे ठीक करने दुकानदारों को हिदायत नहीं दे रहे हैं । जिसके चलते शराब के शौकीन लोग बेहद आक्रोश में हैं । इधर सरकारी शराब पर लगातार मिलावट कर बेचने के कारण सरकार की भी बहुत ज्यादा बदनामी हो रही है । वहीं अब लोग चारामा के सरकारी शराब दुकान में मिलावट करने के संबंध मे विभागीय मंत्री जी से उनके आगामी दौरे पर लिखित शिकायत करने का मन बना चुके हैं ।
Tags
चारामा से खबर