8 सूत्री मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका का संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन...... छत्तीसगढ़ सामाचार TV

नारायण टेके बालोद :- विकासखंड गुरुर के अंतर्गत संचालित सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के द्वारा संयुक्त रूप से 8 सूत्री मांगों को लेकर आज धरना स्थल अंबेडकर चौक गुरुर के पास इकदिवसी धरना दिया गया।

जिसमें संयुक्तआंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में अपने-अपने विचार रखकर केंद्र एवं राज्य शासन से मांगों को सहानुभूति पूर्वक विचार कर शीघ्र पूर्ण करने का आग्रह किया गया।

संघ के पदाधिकारी ने बताया की मांगे पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन धरना एवं प्रदर्शन भविष्य में किया जावेगा।

प्रमुख मांगों में नियमितीकरण, जीने लायक वेतन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को ₹21000 सहायिकाओं को 17850 के साथ-साथ वर्तमान में दी जा रही वेतन में 85% की वेतन सहायिका को देने, सेवानिवृत्ति प्रसाद पेंशन ग्रेचविटी कार्यकर्ता को ₹10000 सहायिका को ₹8000 प्रतिमाह तथा एकमुश्तग्रेच्युटी कार्यकर्ता को 5 लाख सहायिका को ₹4लाख, समूह बीमा योजना लागू करने, अनुकंपा नियुक्ति, महंगाई भत्ता 50% पदोन्नति करने तथा प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों में शान द्वारा गैस सिलेंडर चूल्हा के साथ-साथ नियमित रिफलिंग करने आदि मांगे प्रमुख रूप से शामिल है।

धरना प्रदर्शन में विकासखंड गुरुर के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यकर्ता एवं सहायिका प्रमुख रूप से शामिल थे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post