दिनेश साहू चारामा :- चारामा नगर व उसके आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों सट्टा खाईवालों का राज चल रहा है । नगर मे खुलेआम चल रहे सट्टा बाजार से यहां के खाईवाल भोले भाले लोगों को रोजाना लाखों रुपए की चपत लगा रहे हैं । कुछ ही घंटों में उनके रकम को 8 से 10 गुना बढ़ाने का झांसा देकर सट्टा खाईवाल लोगों को धड़ल्ले से लुटने का काम कर रहे हैं । जल्दी से लखपती और करोड़पति बनने के लालच में लोग सट्टा खाईवालों के चंगुल में बुरी तरह से फंसकर लगातार बर्बाद होते जा रहे हैं । सट्टेपट्टी के लत में लोग रोजाना लाखों रुपए हारकर लगातार कर्ज में डूबते जा रहे हैं । नगर मे इन दिनों एक के बाद एक छोटी बड़ी चोरी की भी वारदातें सामने आ रही है । इन चोरियों के पीछे भी कुछ लोग दबे जुबान से सट्टे में रुपए हारने वाले लोगों की ओर इशारा करते दिखाई दे रहे हैं । चारामा अंचल में खुलेआम चलने वाले सट्टा कारोबार से समूचे प्रदेश भर के लोग भलीभाँति परिचित हैं । जिसके बाद भी स्थानीय पुलिस के साथ सांठगांठ करके नगर के चर्चित चारों सट्टा खाईवाल अपने इस अवैध काम में बेखौफ़ होकर जुटे हुए हैं । इन्हें न तो पुलिस प्रशासन का खौफ़ हैं न किसी सरकार का । प्रदेश में सरकार किसी की भी हो इनकी और पुलिस की सेटिंग तगड़ी होने के कारण इन्हें किसी भी सरकार के आने और जाने से इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता । पुलिस को कभी कभी दिखावे के लिए सट्टे पर छोटी मोटी कार्यवाही भी करनी होती है तो बारी बारी से इन्हीं चारों खाईवालों के लोगों पर मामूली से मामले बना दिए जाते हैं । वहीं नगर के मुख्य चारों ही सट्टा खाईवालों के खिलाफ पुलिस मामले बनाने से हर बार बचती हुई नजर आती है । नगर मे दिन ब दिन हो रही बड़ी बड़ी चोरियों को रोकने और सट्टे के इस अवैध खेल में बर्बाद होते हुए लोगों को बचाने के लिए पुलिस को बड़ी कार्यवाही करते हुए इन मुख्य चारों ही खाईवालों के खिलाफ मामले बनाने की आवश्यकता है ताकि चारामा नगर को सट्टा बाजार से मुक्त किया जा सके ।
Tags
चारामा से खबर