औंधी वनांचल क्षेत्र औंधी में बड़े उल्लास के साथ 75 वां संविधान दिवस मनाया गया। डॉ भीमराव अम्बेडकर भवन से महिलाएं और पुरुषों की रैली डॉ भीमराव अम्बेडकर चौक औंधी तक शांति पुर्व रैली निकाली गई। डॉ भीमराव अम्बेडकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औंधी के छात्र और छात्राओं उपस्थित थे। प्राचार्य पी आर भुआर्य सियाराम नरोटे के द्वारा डॉ भीमराव अम्बेडकर को माल्यार्पण किया । तथा पुजा अर्चना किया गया। भारतीय संविधान का उद्देशिका की सपत ग्रहण समारोह किया है ,हम भारत के लोग भारत को संपूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने के लिए तथा समस्त नागरिकों, सामाजिक आर्थिक और राजनैतिक न्याय विचार अभिव्यक्ति विश्वास धर्म उपासना की स्वतंत्रता प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुआ बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज दिंनाक 26/11/1949 में इस संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं छात्र छात्राओं एवं समस्त बौद्ध उपासक उपासिका और गणमान्य नागरिकों द्वारा लिया गया सपत ग्रहण किया गया । संविधान दिवस के पावन अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय गोंविद साय वालकों, औंधी पंचायत सरपंच कैलाशबाई ठाकुर, डॉ भीमराव अम्बेडकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औंधी के प्राचार्य पी,आर,भुआर्य क्षेत्रीय बौद्ध समाज के अध्यक्ष धनराज बाम्बोडे, सचिव सत्यवान वाकड़े, प्रज्ञा हाईस्कूल शाला औंधी फादर प्रफुल्ल एक्का औंधी बौद्ध समाज के अध्यक्ष संजय शेंडे उपाध्यक्ष लोमेश मेश्राम सचिव महेंद्र शेंडे गजानंद खोब्रागडे नामदेव मेश्राम देवदास शेंडे तरूण शेंडे राजेश मेश्राम डब्बा अनवाडे विनोद टेबुलकर हरेंद्र बोरकर तुलसी रामटेके गोपाल बारसागडे माया रामटेके आशा शेंडे शशिकला मेश्राम सरिता सहारे अश्विनी मेश्राम राजकली सहारे , करूणा शेंडे लक्ष्मी शेंडे पुण्म टेबुलकर निसा शेंडे सरस्वती शेंडे गुणाबाई मेश्राम जयमाला मंगला अंबादे पिंकी टटवाडे जोस्फा वाकड़े सुनिता वाकड़े अशोक वाकड़े कल्याणी अनवाडे संघ्या मेश्राम तनू रामटेके सीमा शेंडे हिना शेंडे समस्त बौद्ध उपासक उपासिका उपस्थित थे। डॉ भीमराव अम्बेडकर का देन है जो पुरे भारत में एस सी एस टी ओ बी सी और अन्य पिछड़े जाति को सर उठाकर जीने का अधिकार दिया।आज उसी के बदौलत से नौकरी कर रहे हैं और विदेशों में जाकर नौकरी कर रहे हैं भारत का सबसे बड़ा भारतीय संविधान है ।
औंधी में मनाया गया 75 वां संविधान दिवस.....छत्तीसगढ़ समाचार TV
byछत्तीसगढ़ समाचार TV
-
0