पत्रकार कमल शुक्ला के साथ पुलिस द्वारा की गई ज्यादती,घटना के विरोध में 6 नवंबर को कांकेर मे बस्तर संभाग के पत्रकारों का आंदोलन..... छत्तीसगढ़ सामाचार TV

 दिनेश साहू चारामा :- कांकेर के कोतवाली थाने में पत्रकार के साथ पुलिस द्वारा की गई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है । वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला के साथ दीपावली पर्व की रात गुरुवार 31 अक्टूबर को कांकेर शहर के रहवासी क्षेत्र में हुए भीषण आगजनी के घटना की शिकायत लेकर कांकेर थाने पहुंचने पर थाने में मारपीट के मामले के विरोध में जिला मुख्यालय के समस्त पत्रकारों के द्वारा 4 नवंबर सोमवार शाम  6:00 बजे कांकेर रेस्ट हाउस में महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई थी । जिसमें सभी पत्रकारों के द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि उक्त घटना के विरोध में बस्तर संभाग स्तरीय धरना प्रदर्शन कांकेर जिला मुख्यालय में 6 नवंबर दिन बुधवार को कांकेर कलेक्ट्रेट रोड पर अंबेडकर स्टेच्यू  के सामने 12 बजे किया जाना तय किया गया है । जिसमें बस्तर संभाग के पत्रकार साथियों के द्वारा सादर आव्हान किया गया है कि इस घटना के विरोध में व राज्य में पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले के विरोध में इस पत्रकारिता बचाओ आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर इस आंदोलन को ताकत देने सभी पत्रकार सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे।


छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post