जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का हुआ समापन- बस्तर ओलम्पिक-2024....... छत्तीसगढ़ सामाचार TV

विजय गायकवाड़ कांकेर/बस्तर :- ओलम्पिक-2024 की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का समापन नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री आशाराम नेताम ने सभी विजयी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिले के बाद अब वे संभागीय तथा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में भी प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी प्रतिभाओं का श्रेष्ठतम प्रदर्शन करते हुए जिला व अपने माता-पिता का नाम रौशन करें। 
 श्री नेताम ने अपने उद्बोधन में कहा कि बस्तर ओलम्पिक के आयोजन के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने यहां की युवा प्रतिभाओं को दिशा देकर आगे बढ़ाने का प्रयास किया है, यह बेहद सराहनीय प्रयास है। हार ही एक तरह की जीत है, इससे निराश होने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि हार से आगे बढ़ने की सीख मिलती है। श्री नेताम ने कहा कि सभी खिलाड़ी अनुशासन और संयम के साथ उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करते हुए अपनी पहचान स्थापित करें। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री साय का आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया ने बस्तर ओलम्पिक के माध्यम से क्षेत्र के युवा वर्ग के हुनर को तराशने बेहतर मंच देते हुए नवाचारी प्रयास किया। 
समापन समारोह में उपस्थित कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए आगे भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करने और सभी प्रतिभागियों को और बेहतर प्रयास करते हुए कामयाब होने की बात कही। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को अनुशासन व खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बस्तर में आयोजित होने वाली प्रतिस्पर्धा में अच्छे प्रदर्शन की अग्रिम शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं अन्य मंचस्थ अतिथियों के द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को शील्ड और मोमेंटो भेंट किए गए। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री रामचरण कोर्राम, पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले, मत्स्य विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री भरत मटियारा, वरिष्ठ नागरिक श्री सतीश लाठिया, पार्षद जागेश्वरी साहू, मीना उइके, मीरा सलाम, जिला पंचायत के सीईओ श्री हरेश मंडावी, संबंधित विभागीय अधिकारी सहित वरिष्ठ नागरिकगण उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post