मन्नू साहू /विवेक साहू की रिपोर्ट- 22 अक्टूबर को जनजाति समाज का गौरव शाली अतीत ऐतिहासिक सामाजिक एवं आध्यात्मिक विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शासकीय नवीन महाविद्यालय नरहरपुर प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कांकेर विधायक आशाराम नेताम शामिल होकर जनजाति समाज के रहन सहन, आचार विचार को महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं के समक्ष रखा गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य बी आर भेड़िया द्वारा भारत के जनजाति नायकों के योगदान पर प्रकाश डाला गया। जनजाति समाज के गौरव शाली अतीत विषय आधारित एक दिवसीय कार्यशाला के प्रमुख वक्ता जयराम दास समाज सेवी द्वारा भारत के अनेक क्षेत्रों के उन जन नायकों के योगदानों से विद्यार्थियों का परिचय कराया जिनके नामों से अधिकतर विद्यार्थी अनभिज्ञ थे चाहे वह नाम तिलका मांझी का हो या अल्लूरी सीता राम राजू की कहानी का हो या फिर गुण्डाधुर की या फिर हो कोम राम भीम की कहानी। इस एक दिवसीय कार्यशाला में महाविद्यालय के सभी संकायों के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया कार्यशाला में विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनमें छात्र छात्राओं द्वारा पोस्टर ,रंगोली ,रैंप वॉक ,चिराई चुगनी , वेशभूषा प्रतियोगिता के माध्यम से जनजाति कलाकृतियों को उकेरने का प्रयास किया। इस कार्यक्रम में मुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश संचेती, जनभागीदारी अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण साहू , कार्यक्रम समन्वयक रोहित ओट्टी,सह समन्वयक फूलसिंह कोर्राम,बीरबल कैमरों, मीनाक्षी भगत, लता कैमरों,संदीप नेताम , एस साहू , एस पाटिल,केरलता साहू, तेजेश ,द्वारका नेताम दिनेश निषाद , डोमेश्वर,गिरजा, डब्बिर,रोशनी, यानेश्वरीं आदि उपस्थित रहे।
Tags
नरहरपुर की खबरें