मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर - अंचल सहित नगर की ऐतिहासिक रामलीला में भगवान श्रीराम की सेना ने लंका पर चढ़ाई कर दी। शनिवार को असत्य पर सत्य की जीत का प्रतिक विजयादशमी पर्व परम्परागत उत्साह और उमंग के साथ धूमधाम से मनाया गया l नगर से लेकर गाँवो तक लोगो ने अपने अपने स्तर पर रावण का पुतला जलाकर भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना की l नगर में वार्ड क्रमांक चार इमलीपारा के स्थानीय रामलीला मण्डली के माध्यम से रावण वध का मंचन कर भगवान श्रीराम की सेना ने लंका पर चढ़ाई कर रात्रि दस बजे तीस फिट का रावण पुतला का दहन किया गया साथ ही लोगो ने आतिशबाजी का भी रोमांच देखा l
विजयादशमी पर्व में सोनपत्ति का भी खास महत्व हैं परम्परानुसार लोगो द्वारा सोनपत्ति एक दूसरे को देकर विजयादशमी का बधाई दिये l साथ ही इस दिन सोनपत्ती के माध्यम से रैनी (मितान) भी बनाने का परम्परा हैं जो इस दिन से एक नया मेहमान बन जाता हैं l मंचन देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ी वही पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा में पुलिस तैनात किया गया था ताकि किसी प्रकार की घटना न हो तथा शांति व्यवस्था बनी रहे l वही दशहरा उत्सव के साथ ही अंचल में अधिकांश परिवारों द्वारा नवाखाई की रस्म अदायगी भी की गई l गाँवो में नया फसल की चावल को पकवान बनाकर नवाखाई मनाया गया l दशहरा के दिन किसान खेतो से पके धान की बाली को घर में लाकर घर की देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की गई!
Tags
नरहरपुर से खबर