नारायण टेके बालोद:- जिला बालोद के अंतर्गत
नगर पंचायत गुरुर में किया गया विधि विधान से मां दुर्गा का विसर्जन, मां दुर्गा का विसर्जन को देखने आस पास के गांव से लोगों के जनशैलाब उमड़ पड़ी, मां दुर्गा का विसर्जन में आस पास के गांव से देवी देवताओं को भी निमंत्रण दिया गया था ।जिसमें डांग डोरी सहित आस पास के देवता भी आए मां दुर्गा के विसर्जन में शामिल होने, जहां पर बड़े धूमधाम से बाजा गाजा के जस गीत गाते नाचते झूमते पूजा अर्चना के साथ में मां दुर्गा को गणेशा तलाब में विसर्जन किया गया जहां पर काफी संख्या में भिंड रही शांतिपूर्ण ढंग से माता का विसर्जन किय गया। साथ ही नगर पंचायत गुरुर में बड़े धूमधाम से किया गया रावण दहन, रावण दहन के साथ-साथ रावण के अहंकारों का दहन हुआ वहीं हर वर्ष के भांति गुरुर में रामलीला का खेल खेला गया ,जिसे देखने के लिए आसपास के गांव से भीड़ बड़ी मात्रा में अऐ हर वर्ष के भांति नगर पंचायत गुरु ने भव्य रूप से रावण के प्रतिमा बनाए गए थे, जिसमें लगभग 20,फीट ऊंचा रावण बनाया गया था।और जमकर आतिशबाजी किया गया ,जिसे देखने के लिए हजारों के मात्रा में भीड़ उमण पड़ी भीड़ को संभालने में पुलिस की अहम भूमिका रही , वही रावण दहन के होते तक दंडकरनिय अधिकारी डटे रहे , और शांत माहौल में रावण दहन किया गया।
Tags
बालोद से खबर