मन्नू साहू / विवेक साहू की रिपोर्ट नरहरपुर- विगत 12 वर्ष से गढ़ मावली महोत्सव विकास खंड नरहरपुर के अंतर्गत ग्राम लिलवापहर में मनाया जाता है 12 ग्रामो की देवी गडमावली जो की लिलवापहर के पहाड़ी पर लगभग 1000 फ़ीट ऊंचाई पर स्थित है जँहा सिर्फ नवरात्र में ही दर्शन के लिये पहुँचा जा सकता है विशेष कर महिलाओं का वहाँ प्रवेश वर्जित होती है सिर्फ नवरात्र में ही महिलाएं जा सकती है इसलिए दर्शन करने वालों भक्तो की संख्या में बड़ी तदात में रोज पहुँच रही है इस वर्ष 54 मनोकामनायें ज्योत कलश भक्तो द्वारा जलाई गई है यहां प्रत्येक दिन जस सेवा मंडली की प्रस्तुति हो रही है दिनांक 11 / सितंबर 2024 को हवन पूजन कर इस कार्यक्रम की समापन होंगी उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति अध्यक्ष कुशल नेताम,, छबि लाल कोर्राम, शिव प्रसाद उइके जी एल साहू, कोमल नेवला मनराखन कोर्राम, रिखी जैन, खिलेश वर जैन व समस्त ग्रामवाशी का सहयोग मिल रहा है l
Tags
नरहरपुर की खबरें