रेडक्रॉस सदस्यों ने सीखे प्राथमिक सहायता के गुर.....छत्तीसगढ़ सामाचार TV

विजय गायकवाड़ कांकेर – भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी राज्य शाखा के निर्देश पर हर घर फस्टेडर कार्यक्रम के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया जाना है। प्रशिक्षित सदस्य आपातकाल स्थितियों में स्वयं की एवं लोगों की सहायता करेंगे। जिला संगठक पवन कुमार सेन ने बताया कि कलेक्टर एवं अध्यक्ष निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर एवं डॉ महेश सांडिया मुख्य चिकित्सा अधिकारी पदेन सचिव रेड क्रॉस के दिशा निर्देश पर विकासखंड चारामा में नए बने 50 रेडक्रॉस वॉलिंटियर्स को प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्यारेलाल देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत एवं विशेष उपस्थिति उमा देवी शर्मा पार्षद, उत्तम साहू समाजसेवी युवाशक्ति समाज सेवी संस्था एवं तहसीलदार सत्येंद्र शुक्ला उपस्थित रहे। रेड क्रॉस के संस्थापक सर जिन हेनरी ड्यूनांट के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के द्वारा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि रेड क्रॉस मानव सेवा को समर्पित संस्था है जो जिले की विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं जरूरतमंदों को देते आ रही है। अतिथि उमा देवी शर्मा ने रेड क्रॉस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रेड क्रॉस निस्वार्थ बिना भेदभाव की लोगों की मदद के लिए आगे रहती है शर्मा क्षेत्र में भी लगातार रेड क्रॉस मददगार साबित हुई है। समाजसेवी उत्तम साहू ने कहा कि हमने कोरोना कल में रेड क्रॉस के कार्य को देखा है और रेड क्रॉस के साथ मिलकर जरूरतमंदों को सामग्रियां उपलब्ध कराने जागरूकता लाने में कार्य किया। तहसीलदार सत्येंद्र शुक्ला ने बताया कि वह भी रेडक्रॉस से जुड़े हुए हैं और लगातार रक्तदान करते आ रहे हैं। आपातकाल में घटित होने वाली दुर्घटनाओं से घायल व्यक्ति को त्वरित राहत देने के लिए प्राथमिक सहायता की माध्यम से घायल की मदद की जाती है। दुर्घटना के घटित होने के बाद 10 मिनट का गोल्डन समय होता है जिसमें एंबुलेंस के आने या घायल को अस्पताल तक ले जाने के बीच के समय में प्राथमिक सहायता देकर घायल की जान बचाई जा सकती है। जिला प्रशिक्षक डॉक्टर चामेंद्र भेड़िया एवं सहयोगी विजय राय के द्वारा लंबी पट्टी चौड़ी पट्टी एवं त्रिकोण पट्टी की जानकारी, खून का बहना रोकना, छिलने चोट लगने पर पट्टियों के विभिन्न प्रकार से बांधना, फ्रैक्चर हो जाने पर आसपास की वस्तुओं के माध्यम से सपोर्ट देना, घटना के चित्रण के माध्यम से घटनास्थल में घायल की मदद एवं सांस न चलने पर सीपीआर चेस्ट कंप्रेशन और कृत्रिम सांस देकर जान बचाने के उपाय को बताया गया। जिला संगठक पवन कुमार सेन एवं सहयोगी धर्मेंद्र साहू के द्वारा घायल व्यक्ति को घटनास्थल से उठाकर दूर सुरक्षित जगह पर ले जाने एंबुलेंस तक ट्रांसपोर्ट करने के लिए चादर, बांस, बल्ली, टीशर्ट, चुनरी, गमछा के माध्यम से स्ट्रेचर बनाने के विभिन्न प्रकार बताए गए। सदस्यों को सांप, कुत्ता, मधुमक्खी, जहरीले जीव के काटने पर किए जाने वाले उपाय को बताया गया। कमरे में आग लगने पर अपनाये जाने वाले तरीकों को प्रदर्शन के माध्यम से बताया गया। सदस्य प्रेम प्रकाश साहू ने प्रशिक्षण के संबंध में कहा कि आपातकाल में किसी की मदद करने के लिए प्राथमिक सहायता का यह प्रशिक्षण बहुत ही उपयोगी होगा। तुलसी जैन ने कहा की हम विद्यालयों के बच्चों को प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण की जानकारी देंगे जिससे बच्चे अपने परिवार समाज में लोगों की मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। सभी रेड क्रॉस सदस्यों ने प्रत्येक कार्यवाही को अभ्यास करके देखा और दुर्घटना स्थल की कार्यवाही को  समझा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में खंड चिकित्सा अधिकारी लखनलाल जूर्री, खंड शिक्षा अधिकारी केशव राम साहू, सीएस यादव प्राचार्य सेजेस चारामा, रेडक्रॉस वॉलिंटियर उत्तम मिश्रा, विजय राय, धर्मेंद्र साहू का योगदान रहा।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post