दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- चारामा से 04 किमी की दूरी में ग्राम आंवरी के पहाड़ में बारह गांव की देवी रानी मां का मंदिर स्थित है । इस वर्ष माता के दरबार में मनोकामना ज्योति कलश घी के 102 तथा तेल के 170 ज्योति कलश कुल 272 ज्योति कलश प्रज्वलित किया गया है । माता रानी के दरबार में प्रति दिन सुबह से शाम तक सेवा गीत कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है । वहीं मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रति दिन प्रसादी भंडारा की व्यवस्था समिति के द्वारा की गई है । साथ ही साथ 07अक्टूबर को पंचमी ,10 अक्टूबर को अष्टमी हवन पूजन एवं 11 अक्टूबर को कन्या भोज एवं ज्योत कलश विसर्जन किया जाना है l मंदिर समिति के पदाधिकारी सत्कार पटेल और महेश साहू ने बताया कि श्रद्धालुओं एवं दर्शकों के लिए रात्रिकालीन कार्यक्रम के अंतर्गत 07 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक संस्था जंवारा पेंडरी गुण्डरदेही,08 अक्टूबर को जस झांकी महिषासुर वध साल्हे कच्चे भानुप्रतापपुर,09 अक्टूबर को लोककला मंच लोकप्रयाग नवापारा राजिम की प्रस्तुति दी जाएगी । यह जानकारी मीडिया प्रभारी बोधन साहू के द्वारा दी गई है l
Tags
चारामा की खबरें