दिनेश साहू चारामा :- चारामा नगर पंचायत के साथ साथ ग्रामीण अंचलों में भी इन दिनों अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है । मुख्यालय में अंग्रेजी व देशी शराब की सरकारी दुकान होने के बाद भी नगर व गांवों में अवैध शराब की बिक्री के लिए कई कोचिए सक्रिय दिखाई दे रहे हैं । सरकार एक ओर जहां शराब कोचियों को समाप्त करने स्वयं शराब बेंच रही है । वहीं शराब की तस्करी में लगे लोगों पर लगाम लगाने में शासन प्रशासन विफल नजर आ रही है । न ही अवैध शराब की बिक्री पर रोक लग रही है और न ही शराब कोचियों पर कोई ठोस कार्यवाही हो पा रही है । बल्कि आबकारी विभाग की ओर से कोई कार्यवाही नही होने के चलते रोज नए नए शराब कोचिए पैदा होते जा रहे हैं । जिसके कारण नगर व आसपास के क्षेत्रों में जगह-जगह पर अवैध शराब की बिक्री रफ्तार पकड़े हुए है । अधिक शराब बेचकर ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में शासन इन अवैध शराब कारोबारियों पर कार्यवाही नही कर पा रही है । बड़े पैनाने पर अवैध शराब की बिक्री से नगर व गांवों का वातावरण लगातार बिगड़ता ही जा रहा है । बढ़ते नशे के कारोबार के चलते दिन ब दिन अपराध भी बढ़ते जा रहे हैं । नगर व आसपास के क्षेत्रों में वर्तमान में चोरों ने कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है जिसके बाद भी पुलिस के हाथ अबतक खाली है । फिलहाल अवैध शराब की बिक्री करने वाले कोचियों पर प्रशासन की प्रभावी तौर पर कार्यवाही करते हुए इस पर रोक लगाने की आवश्कता है । अन्यथा आने वाले समय में अवैध शराब के तस्कर शासन प्रशासन के लिए चुनौती बनते दिखाई दे रहे हैं ।
Tags
चारामा से खबर