नगर पंचायत चारामा के ठेकेदार की निविदा निरस्त करने सतनामी समाज ने की शिकायत,गुणवत्ताहीन सामाजिक भवन निर्माण का मामला......छत्तीसगढ़ सामाचार TV

दिनेश साहू चारामा :- प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज ब्लॉक ईकाई चारामा के द्वारा नगर पंचायत चारामा के वार्ड क्रमांक 13 में  नव निर्माणाधीन समाजिक भवन में ठेकेदार के द्वारा गुणवत्ता पूर्वक कार्य नहीं करने को लेकर पुरा समाज असंतुष्ट दिखाई पड़ रहा है । नए सामाजिक भवन निर्माण की गुणवत्ता व कार्य में हो रही लेट लतिफी को लेकर समाजजन ठेकेदार के उपर नाराज हैं । कई बार शिकायत करने के बाद भी न भवन की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जा रहा है और न ही समय पर काम पुरा किया जा रहा है । मामले को लेकर सतनामी समाज के द्वारा 30 सितंबर को पत्र लिखकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी के समक्ष शिकायत भी की गई है । जिसमे उन्होने ठेकेदार के द्वारा भवन निर्माण मे गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखने व अधूरे निर्मांण कार्य सहित कार्य की धीमी गति से परेशान होकर उक्त ठेकेदार नेतन देवांगन के फर्म की निविदा निरस्त करने व बचत कार्य को समाज के लोगों द्वारा कराए जाने की मांग की है । वहीं समाज ने चेतावनी दी है कि समाजिक भवन निर्माण के दौरान गुणवत्ता का ध्यान नही रखा गया तो भवन निर्माण के बाद समाज के द्वारा उसे हेंड ओवर  नही लिया जाएगा । जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी ठेकेदार व शासन प्रशासन की होगी ।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post