दिनेश साहू चारामा :- प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज ब्लॉक ईकाई चारामा के द्वारा नगर पंचायत चारामा के वार्ड क्रमांक 13 में नव निर्माणाधीन समाजिक भवन में ठेकेदार के द्वारा गुणवत्ता पूर्वक कार्य नहीं करने को लेकर पुरा समाज असंतुष्ट दिखाई पड़ रहा है । नए सामाजिक भवन निर्माण की गुणवत्ता व कार्य में हो रही लेट लतिफी को लेकर समाजजन ठेकेदार के उपर नाराज हैं । कई बार शिकायत करने के बाद भी न भवन की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जा रहा है और न ही समय पर काम पुरा किया जा रहा है । मामले को लेकर सतनामी समाज के द्वारा 30 सितंबर को पत्र लिखकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी के समक्ष शिकायत भी की गई है । जिसमे उन्होने ठेकेदार के द्वारा भवन निर्माण मे गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखने व अधूरे निर्मांण कार्य सहित कार्य की धीमी गति से परेशान होकर उक्त ठेकेदार नेतन देवांगन के फर्म की निविदा निरस्त करने व बचत कार्य को समाज के लोगों द्वारा कराए जाने की मांग की है । वहीं समाज ने चेतावनी दी है कि समाजिक भवन निर्माण के दौरान गुणवत्ता का ध्यान नही रखा गया तो भवन निर्माण के बाद समाज के द्वारा उसे हेंड ओवर नही लिया जाएगा । जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी ठेकेदार व शासन प्रशासन की होगी ।
Tags
चारामा से खबर