कांकेर : पूर्व सेवा गणना मिशन के तहत शिक्षकों ने निकाली विशाल रैली, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा रैली निकाल कर ज्ञापन सौंपा मुख्यमंत्री के नाम........ छत्तीसगढ़ समाचार TV

विजय गायकवाड़ की रिपोर्ट कांकेर- मोदी की गारंटी को प्रदेश में लागू करने चार शिक्षक संगठनों के छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा द्वारा पूर्व सेवा गणना मिशन के तहत 24 अक्टूबर को जिला मुख्यालय में विशाल रैली निकालकर कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सोपा। मोर्चा के प्रदेश सह संयोजक वाजिद खान,हेमेंद्र साहसी, राजेश शर्मा,विमल ठाकुर जिला संयोजक स्वदेश शुक्ला,उत्तम सिन्हा,अमित राठौर,प्रकाश चंद कांगे सह संयोजक संतोष जायसवाल,नंदकुमार अटभैया ने कहा कि एल.बी.संवर्ग के शिक्षकों की मूल मांग पूर्व सेवा की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सही वेतन का निर्धारण,सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने, क्रमोन्नत वेतनमान का निर्धारण, पुरानी पेंशन निर्धारित करने एवं 20 वर्ष की पूर्ण सेवा में पुरानी पेंशन देने के साथ ही लंबित महंगाई भत्ता एवं एरियर्स की मांग को लेकर पुराने नए बस स्टैंड में विशाल मात्रा में शिक्षक एलबी सा वर्ग उपस्थित होकर धरना दिए तत्पश्चात विशाल रैली का आयोजन कर अपनी मांगों को पूर्ण करने हेतु भाजपा सरकार से अपील किया।
2018 से सँविलियन करने के पश्चात पुरानी 20 वर्ष की सेवा शून्य कर दी गई प्रदेश भर के शिक्षक एलबी संवर्ग में गहरी नाराजगी है. पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत पूरे प्रदेश के 146 विकासखंड के शिक्षक एलबी संवर्ग जिला स्तर पर उपस्थित होकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारा लगाकर अपनी मांगों के लिए आवाज बुलंद किया
   कांकेर जिला मुख्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन, देकर शासन को अल्टीमैटम दिया गया है कि तत्काल मांगों को पूर्ण करें और मोदी गारंटी को छत्तीसगढ़ में भी लागू करें।
1 नवंबर राज्य स्थापना के दिन पूर्व सेवा गणना दीप जलाकर शासन का ध्यान आकृष्ट करेंगे। इसके बाद भी मांग पूरी नहीं होने पर 25 नवंबर को शिक्षक मोर्चा के पदाधिकारी नवा रायपुर में इंद्रावती से महानदी भवन तक पैदल मार्च कर मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपेंगे।आज के रैली में शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला सहसंचालक संतोष जायसवाल लक्ष्मीकांत साहू सत्यनारायण नायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति शर्मा भोला प्रसाद ठाकुर सतीश साहू निरंकार श्रीवास्तव खम्मन नेताम दुमेंद्र साहू राखी वट्टी बोधन साहू अनूप पुराबिया राखी वट्टी दिनेश नाग सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे । वहीं जिले में सहायक शिक्षक से प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला की पदोन्नति सूची जारी नहीं होने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने पुरानी काउनसीलिंग को निरस्त करते हुए नये सिरे से शत प्रतिशत रिक्त पदों पर काऊंसीलिंग कर दीपावली के पूर्व पदास्थापना हेतु आश्वास्त किया है संघ ने पारदर्शिता पूर्वक पदास्थापना की मांग की है।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post