सरस्वती शिशु मंदिर की अंकिता का राष्ट्रीय स्तर पर इथेलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुई चयनित! ➡️क्षेत्र स्तर पर प्रथम आकर विद्या भारती राष्ट्रीय स्तर चयन होने पर बालिका को मिल रही हैं बधाई! ➡️अंकिता कक्षा सातवीं की अध्ययनरत छात्रा हैं........छत्तीसगढ़ सामाचार TV

मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर :-  सरस्वती शिशु मंदिर नरहरपुर की कक्षा सातवीं की छात्रा कु.अंकिता केकती पिता राकेश केकती माता जमुना केकती एम.पी. खण्डवा में आयोजित चार राज्यों की विद्या भारती क्षेत्र स्तरीय ऐथलेटिक्स 100मी दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर पहली बार ऐथलेटिक्स के अन्तर्गत विद्या भारती राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता 100 मीटर दौड़ के लिए चयन हुआ है,राष्ट्रीय स्तर का ऐथलेटिक्स सतना एम पी में आयोजित है जहां देशभर के विभिन्न प्रदेशों के विद्या भारती के खिलाड़ी 28 अक्टूबर को आयोजित राष्ट्रीय ऐथलेटिक्स में भाग लेंगे। इस प्रकार विद्या भारती राष्ट्रीय ऐथलेटिक्स दौड़ में अगर प्रदर्शन श्रेष्ठ रहा तो राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी बन जाएगी व एस जी एफ आई प्रतियोगिता के माध्यम से देश में अन्य धावकों के साथ राष्ट्रीय स्तर पर दौड़ में प्रदर्शन कर देश की राष्ट्रीय खिलाड़ी बनकर अन्तराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच सकती है।अतः इस बालिका का एक कदम महत्वपूर्ण है। क्षेत्र स्तर पर प्रथम आकर विद्या भारती राष्ट्रीय स्तर चयन होने पर बालिका को बधाई मिल रही है,व सरस्वती शिशु मंदिर नरहरपुर के आचार्य प्रधानाचार्य व बालिका अंकिता केकती के माता पिता जमुना केकती राकेश केकती को भी बधाई व शुभकामनाएं मिल रही है। कु. अंकिता कक्षा सातवी का सफर इस प्रकार रहा,पहले वह कक्षा में प्रथम, माध्यमिक विभाग में प्रथम के जिला में प्रथम, संभाग में प्रथम,सशिम विद्या भारती छ.ग. राज्य में प्रथम, क्षेत्र में प्रथम आने के पश्चात राष्ट्रीय ऐथलेटिक्स में 28 अक्टूबर को सतना एम पी में आयोजित 100 मीटर दौड़ में भाग लेगी।
नरहरपुर शिशु मंदिर के आचार्यों ने बताया कि विद्या भारती सरस्वती शिशु मंदिर के माध्यम से प्रतिभावान छात्र छात्रा जिला ,संभाग व राज्य स्तर पर चयन होने से राष्ट्रीय स्तर के खेल में भाग लेकर राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बन सकते हैं,साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि ओलंपिक संघ से विद्या भारती शिशु मंदिर को अलग से राज्य का दर्जा मिला है। नरहरपुर सरस्वती शिशु मंदिर से ही 200 मीटर दौड़ में कक्षा सातवी की छात्रा कु तनिष्क मण्डावी पिता दिनेश मण्डावो ने भी जिला संभाग व राज्य में प्रथम स्थान पर आई थी किन्तु श्रेत्र स्तर पर 200 मीटर दौड़ में कुछ सेंकड से कवर न कर पाने से उन्हें द्वितीय स्थान से संतोष होना पड़ा।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post