विकास खंड चारामा के ग्राम दमकसा से मानवता को शर्मसार करने वाला एक नया मामला सामने आया है । जिसमें डेढ़ महीने की दूध मुँही अबोध बच्ची को गांव में स्थित नेगी बाबा के मंदिर के पास छोड़ दिया गया है । रास्ते से कुछ महिलाएं गुजर रही थी जिन्होने रोती बिलखती बच्ची को देखकर ग्रामीणों तक सूचना पहुंचाई । जिसमे से एक महिला ने उस बच्ची को शांत कराने दूध भी पिलाया । ग्रामीणों की सूचना पर चारामा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बच्ची को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया ।
महिला चिकित्सक के द्वारा बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । जिसमे बच्ची बिल्कुल स्वस्थ हालत में पाई गई । पुलिस ने घटना की जानकारी चाईल्ड लाईन कांकेर को दे दी है और बच्ची के परिजनों के तलाश में जुट गई है । मामला बुधवार 23 अक्टूबर शाम के लगभग 5 बजे के आसपास की बताई जा रही है । इस पुरे मामले में उप निरीक्षक प्रेम शंकर ठाकुर,सहायक उप निरीक्षक प्रदीप यादव सहित थाना चारामा के महिला एवं अन्य स्टाफ की अहम भूमिका रही है ।
Tags
चारामा की खबरें