बडे राजपुर - स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में वन विभाग के वन मंडलाधिकारी गुरुनाथन एन, एस डी ओ सुषमा नेताम रेंजर फिरोज बैध एवं पूरी टीम की उपस्थिति में जंगली जीवों के संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई कि किसी भी जीव जंतु को हानि नहीं पंहुचना चाहिए। साथ ही डी एफ ओ के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गयाऔर कहा कि वृक्ष ही हमारे जीवन का आधार हैं वृक्ष से ही जीवन है वृक्ष से ही वायु है इत्यादि पर विशेस बात रखे ।
वन विभाग के टीम के द्वारा और एन एस के विद्यार्थियों के द्वारा सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विद्यालय के आसपास की साफ सफाई , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की साफ सफाई कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया साथ ही स्वच्छता के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दिया गया और बच्चों को विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा, निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग नियत तिथि पर किया गया।
स्वच्छता के अंतर्गत संस्था के प्राचार्य श्री नंदकिशोर सोरी सर जी ने कहा कि स्वच्छता अभियान 02 अक्टूबर 2014 से प्रारंभ किया गया है इस योजना का मुख्य उद्देश्य साफ सफाई पर ध्यान देने के साथ बीमारियों से बचाव है आस पास के वातावरण को साफ रखा जाए इस प्रकार कार्यक्रम को समापन किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के श्री के के नाग सर, आर एल मंडावी सर , कार्यक्रम अधिकारी वोमेन्द्र मंडावी सर, मरकाम सर , किरण नेताम , आयशा मैम, दिव्या सिंह रुद्र सर अमित सर , मजूमदार सर , पटेल सर विनक्षी ठाकुर उपस्थित रहे।
Tags
खबर बस्तर