चारामा : अधर्म पर धर्म की जीत का उत्सव आज, चारामा में विजयदशमी पर्व की तैयारी जोरों पर....... छत्तीसगढ़ समाचार TV

दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- नगर पंचायत चारामा में विजयदशमी पर्व को लेकर जोरशोर से तैयारियाँ की जा रही है । मंडी परिषर पर मेला भाठा में आज शाम दशहरा उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा । 
जिसके लिये स्थानीय समिति व प्रशासन दमखम के साथ जुटा हुआ है । शाम को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिये रातों रात नई हाई मास्ट लाईट भी लगाई गई है । जिससे आयोजन स्थल पर पर्याप्त रौशनी बनी रहे और आम जनता को रात में किसी प्रकार की असुविधा न हो । माता के विधिवत विसर्जन के पश्चात शाम के 6 बजे से नगर के श्रीराम मंडली के द्वारा मंच पर 1 घंटे की प्रस्तुति के बाद रावण दहन किया जाना है । कार्यक्रम के दौरान लगने वाली लोगों की भींड़ को नियंत्रित करने पुलिस प्रशासन की ओर से भी चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है । मंडी प्रांगण के कार्यक्रम स्थल पर मिठाइयों की दुकाने भी सजने लगी हैं । इस पर्व को शांति पूर्वक ढंग से संपन्न कराने नगर वासियों सहित स्थानीय प्रशासन लगा हुआ है ।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post