चारामा : चारामा की नदियों से रात भर रेत की तस्करी फिर से जारी, शाम होते ही हाईवा ट्रकों की व्यवस्था करने NH पर सक्रिय हो जाते हैं तस्कर....... छत्तीसगढ़ समाचार TV

दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- विकास खंड चारामा से होकर गुजरने वाली नदियों में हो रहे अवैध रेत उत्खनन का मामला सरकार के लिए एक बड़ी समस्या बनी हुई है । यहां की नदियों में बड़ी बड़ी चैन माउंटेन मशीनों से उत्खनन कर रेत माफिया रोजाना सैकड़ों की संख्या मे हाईवा ट्रकों से अवैध परिवहन कर दुर्ग,राजनांदगाँव,भिलाई,रायपुर जैसे बड़े शहरों में मनमाने कीमतों पर बेंच रहे हैं । 
दिन भर की मशक्कत के बाद शाम होते ही रेत माफिया नगर के चौक चौराहों पर एकत्रित होकर रात भर होने वाली रेत की चोरी के लिए सक्रिय हो जाते हैं । जिसके बाद अपने गुर्गों को नेशनल हाइवे पर तैनात कर रेत परिवहन के लिए बुलाए गए हाईवा ट्रकों को अलग-अलग नदी घाटों व खदानों में जहां पर रेत की लोडिंग के लिए चेन माउंटेन मशीन उपलब्ध होती है । वहां पर भेजने का काम करते हैं । वहीं केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर दिन के उजाले में नदी से रेत लुटने का काम क्षेत्र के ट्रेक्टर मालिक कर रहे हैं । सही मायने में यदि देखा जाए तो यह धंधा ट्रेक्टर मालिकों के लिए एक अवैध कमाई का माध्यम बन चुका है । यहां पर मौजूदा प्रशासनिक अमले की रेत तस्करों से मिलीभगत व उदासीनता के चलते इन रेत माफियाओं पर कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है । खनिज विभाग की भूमिका भी रेत के अवैध उत्खनन के मामले में संदिग्ध है । जिसके कारण चारामा के साथ साथ समूचा कांकेर जिला रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन का केंद्र बना हुआ है । रेत की इस लूट खसूट के कारण केवल नदियां ही नहीं अपितु अन्य आवश्यक प्राकृतिक संसाधनों का भी दोहन हो रहा है और साथ में पर्यावरण को भी गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया जा रहा है । बरसात के महिनों में भी प्रतिबंध होने के बावजूद अवैध रेत उत्खनन का कार्य धड़ल्ले से जारी रहा । रेत के अवैध उत्खनन के कारण नदियों से जल धारण करने की क्षमता लगातार घट रही है । सड़क परिवहन विभाग के द्वारा वाहनों पर कार्यवाही के नाम से जिले के सरहदी सीमाओं पर जांच अभियान चलाई जाती है । जिसके बाद भी रेत के अवैध परिवहन में लगे हाईवा ट्रकों व ट्रेक्टरों पर कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है । इस तरह से खनिज विभाग के साथ ही परिवहन विभाग की भी कार्यशैली पूरी तरह से संदेह के घेरे में दिखाई दे है । वैसे तो रेत तस्करी का अवैध कारोबार प्रतिदिन मनमाने तरीके से हो ही रहा है । लेकिन सप्ताह में होने वाली शनिवार व रविवार के दो दिनों के सरकारी अवकाश का भी रेत तस्कर बेधड़क फायदा उठा रहे हैं । क्योकिं इन दो दिनों की छुट्टियों का जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी भरपूर आनंद लेते हुए इन दिनों किसी शिकायतकर्ता के फोन तक उठाना उचित नहीं समझते ।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post