नरहरपुर : खेल हमारे व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं - सरपंच सुभाष ध्रुव

मन्नू साहू / विवेक साहू नरहरपुर - विकास खंड के ग्राम बाहनापानी शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर ग्रामीण स्तरीय दो दिवसीय डे नाईट कबड्डी प्रतियोगिता का समापन  6 सीताम्बर रविवार को  हुआ l समापन के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत मर्रामपानी के सरपंच सुभाष ध्रुव थे l इस प्रतियोगिता में जिला सहित पड़ोसी जिला सहित 56 टीमों ने अपना दमखम दिखाया l  प्रथम पाइकभाठा (धमतरी), द्वितीय मरादेव ( नरहरपुर ), तृतीय पहरियाकोनहा (धमतरी) व चौथा स्थान नरहरपुर की टीम विजयी रही वही सभी प्रतिभागी टीमों को क्रमशः  10000/-, 7000/-, 4000/-, व 2000/- नगद तथा शील्ड देकर सम्मानित किया गया l वही समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि ध्रुव ने कहा कि खेलो से केवल शारीरिक विकास ही नहीं होता बल्कि व्यक्ति का बौद्धिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास भी होता हैं इसलिए खेल हमारे व्यक्ति विकास में. महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं l इस अवसर पर ग्राम पंचयात मर्रामपानी उपसरपंचसंजय धुरु, शोभाराम जुर्री, श्याम लाल, लक्ष्मण दर्रो, देवकरण नेताम, अंसा राम ध्रुव, द्रोपती जैन, निर्मला जुर्री, परगईया नरेटी, मुनेश ध्रुव, विष्णु ध्रुव, महेश मंडावी सहित समस्त युवा समिति के सदस्य व ग्रामवासी उपस्थित थे तथा कार्यक्रम का संचालन वाकेश जैन ने किया।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post