संजय शेंडे ब्यूरो चीफ एम एम सी :- औंधी वनांचल क्षेत्र औंधी में 68 वां धम्म चक्र परिवर्तन दिवस मनाया गया जिसमें क्षेत्रीय बौद्ध उपासक उपासिका उपस्थित थे डॉ भीमराव अम्बेडकर को माल्यार्पण किया गया है और बुध्द वंदना किया गया। डॉ भीमराव अम्बेडकर को माल्यार्पण राजेश मेश्राम, संजय शेंडे राजधानी रिपोर्टर, डब्बा अनवाडे के शुभ हाथों से माल्यार्पण किया गया और क्षेत्रीय बौद्ध समाज के अध्यक्ष धनराज बाम्बोडे के हाथों से झड़ा ध्वजारोहण किया गया । दुनिया का सबसे बड़ा धर्मातरण बुध्द धम्म स्वीकार किया गया। ठीक 09,30 बजे सबेरे महास्थवीर चंद्रमणि ने डॉ भीमराव अम्बेडकर को त्रिशरण पंचशील तथा बाईस प्रतिज्ञा की बुध्द धम्म की दीक्षा ली 14,10,1956 को नागपुर में सात लाख लोगों ने बौद्ध उपासक उपासिका को बौद्ध धम्म की दीक्षा दिलाई थी ।24,5,1956 को नरे पार्क मुंबई की ऐतिहासिक सभा में डाक्टर बाबा साहेब आंबेडकर ने जाहिर घोषणा की वे अक्टूबर 1956 में बुध्द धम्म की दीक्षा लेंगे ।आज पुरे भारत में बड़े उल्लास के साथ विजया दशमी बड़े धूमधाम से मनाया जाता है बाबा साहेब आंबेडकर ने कहा था कि शिक्षित बनो,संगठित बनो, संघर्ष करो, डॉ भीमराव अम्बेडकर ने कहा था कि दुर्भाग्य से मै हिन्दू समाज में अछुत पैदा हुआ।यह मेरे बस की बात नहीं थी । परंतु हिंदू समाज में बने रहने से इंकार करना मेरे बस की बात है मैं आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि मैं मरते समय हिंदू रहकर नहीं मरूंगा। ठीक बाबा साहेब आंबेडकर ने विजया दशमी के दिन का बौद्ध धम्म की दीक्षा दी।
Tags
एम एम सी से खबर