मन्नू साहू /विवेक साहू नरहरपुर - शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भनसुली में प्राचार्य एल एस सूर्यवंशी की अध्यक्षता एवं जूनियर रेडक्रॉस प्रभारी दिलीप कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में 2016 से शुरू हुए "स्वच्छता पखवाड़ा" के 9वें वर्षगांठ के अंतर्गत 01 सितंबर 2024 से 15 सितंबर 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा विद्यालयों में मनाया जाना है । जिसके अंतर्गत विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं स्वच्छता के महत्व, हाथ धुलाई के महत्व एवं हाथ धोने के चरणों को सिखाया गया ।
जूनियर रेड क्रॉस प्रभारी दिलीप कुमार मिश्रा ने स्वच्छता सुनिश्चित करने और कीटाणुओं और वायरसों के प्रसार को रोकने में मदद के लिए हाथ धोने के सात चरणों को बच्चो को सिखाया, साथ ही बताया कि गंदे हाथ से भोजन करने से हथेली के माध्यम से गंदगी हमारे पेट में चली जाती है, जिससे शरीर को नुकसान एवं अन्य गंभीर बीमारी होने का खतरा रहता है ,जिसमें पेट में कृमि का होना मुख्य कारण होता है। ग्राम भनसूली के हाट बाजार में स्वच्छता से संबंधित जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें,स्लोगन और नारो के माध्यम से लोगो को स्वच्छता के महत्व को गंभीरता से पालन कर अपने नित्य व्यवहार में अपनाने को कहा गया । इस अवसर पर प्रभारीप्राचार्य एनके मरकाम,एमआरमरकाम,मनोज ठाकुर, मोती नेताम,समस्त विद्यालयीन स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Tags
नरहरपुर की खबरें