जगदलपुर : धुडमारास गांव ने वन अधिकारों और ईको-पर्यटन के क्षेत्र में ऐतिहासिक सफलता की है हासिल....... छत्तीसगढ़ समाचार TV

संतोष मरकाम ब्यूरो चीफ बस्तर संभाग- बस्तर जिले के दरभा ब्लॉक में स्थित इस गांव को भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा एडवेंचर टूरिज्म श्रेणी में भारत के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांवों में से एक के रूप में चुना गया है। यह पुरस्कार 27 सितंबर 2024 को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में भारत के उपराष्ट्रपति द्वारा धुडमारास ग्राम सभा के सदस्यों को प्रदान किया जाएगा।
यह प्रतिष्ठित पुरस्कार धुडमारास के सामुदायिक वन संसाधन अधिकारों के प्रभावी क्रियान्वयन की यात्रा को रेखांकित करता है। एटीआरईई (ATREE) के समर्थन से गांव ने अपने वन संसाधनों का व्यापक अध्ययन किया और 2006 के वन अधिकार अधिनियम के तहत एक दावा प्रस्तुत किया। जब इन अधिकारों को मान्यता मिली, तो धुडमारास ग्राम सभा ने सतत वन प्रबंधन और ईको-पर्यटन विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए।
प्रारंभिक वित्तीय सहायता वन विभाग से मिली और बाद में ATREE के मार्गदर्शन में गांव ने कांगेरधारा में बांस राफ्टिंग और कयाकिंग जैसी ईको-पर्यटन गतिविधियों की शुरुआत की। इस पहल ने धुडमारास को बस्तर के प्रमुख ईको-पर्यटन स्थलों में से एक बना दिया है। गांव के इन प्रयासों ने न केवल पर्यटन को बढ़ावा दिया बल्कि वन संरक्षण गतिविधियों का समर्थन करने के लिए ग्राम सभा के लिए धन जुटाकर इसके दीर्घकालिक संरक्षण और प्रबंधन में भी योगदान दिया है।आगे की योजनाओं में गांव के ईको-पर्यटन को और समृद्ध करने के लिए एक नाइट बटरफ्लाई ज़ोन की स्थापना भी शामिल है।संपर्क 
अनुभव शोरी 
9406032040

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post