दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचार TV- आयुष्मान आरोग्य मंदिर शासकीय आयुर्वेद औषधालय कोदापाखा द्वारा जिला आयुष अधिकारी के निर्देश अनुसार एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ.के .व्ही. गोपाल के मार्गदर्शन में पोषण माह के तहत ग्राम सुखई में बच्चों एवं माताओं एवं किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य जांच कर किशोरी बालिकाओं का हीमोग्लोबिन एवं माताओं का हीमोग्लोबिन एवं शुगर की जांच की गई।
जिसमें कुल 47 महिलाओं का हीमोग्लोबिन एवं 8 महिलाओं का शुगर जांच की गई कुपोषण के कारण व कुपोषण को दूर करने के लिए पोषक आहार एवं संयमित विहार व दिनचर्या को बताया गया पोषक आहार चावल, गेहूं, मडिया, दाल, तैल, गुड़, मुनगा, दूध, अंडा ,मौसमी फल व हरी व पत्तेदार सब्जी का अधिक से अधिक सेवन करने की सलाह देकर इनका गुणधर्म व मात्रा बतलायी गई किशोरी बालिकाओं एवं माताओं को व्यक्तिगत शारीरिक स्वच्छता एवं घर की स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान देते हुए किसी भी प्रकार के नशा से दूर रहने की सलाह दी गई औषधालय के कर्मचारी सविता कोमरे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अंजना यादव धनसो बाई टांडिया आंगनबाड़ी सहायिका राधिका माहवे जोशना माहवे मितानिन माहेश्वरी जैन शांति बाई ने अपनी सेवाएं दी।
Tags
दुर्गूकोंदल की खबरें