चारामा : चारामा में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने किया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की मूर्ति का अनावरण........ छत्तीसगढ़ समाचार TV

दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन विभाग के मंत्री श्री अरुण साव सोमवार 23 सितंबर को कांकेर प्रवास पर रहे । साव जी कांकेर जिले के प्रभारी मंत्री भी है । उन्होने कांकेर पहुंचकर जिला कार्यालय में सरकार के कामकाज को लेकर अधिकारियों के साथ पहली समीक्षा बैठक की है ।
समीक्षा बैठक के दौरान भाजपा सरकार के प्रत्येक जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचा कर उन्हें लाभ दिलाने अधिकारियों को निर्देश दिए । मंत्री जी का कांकेर से वापसी में चारामा आगमन हुआ । विश्राम गृह में भाजपा के नेता व कार्यकर्ताओं ने उनका गाजे-बाजे व आतिशबाजी के साथ फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया । जिसके बाद संध्या के 6 बजे उन्होनें चारामा में एकात्म मानव वाद के प्रणेता श्री दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा का अनावरण किया । इस दौरान उनके साथ कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष व जगदलपुर विधायक श्री किरण सिंह देव,कांकेर लोकसभा के सांसद श्री भोजराज नाग,पूर्व सांसद श्री मोहन मंडावी,अन्तागढ के विधायक व पूर्व मंत्री श्री विक्रम देव उसेन्डी,कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम,छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री यशवंत जैन,कांकेर जिला भाजपा के अध्यक्ष श्री सतीश लाटिया,मछुआ आयोग के पूर्व  सदस्य श्री भरत मटियारा,प्रदेश किसान मोर्चा से श्री आलोक ठाकुर,नगर पंचायत चारामा के अध्यक्ष प्यारेलाल देवांगन,उपाध्यक्ष श्रीमती केशर नागवंशी,पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री नंद कुमार ओझा,श्री दिलीप जायसवाल,श्री राजा देवनानी,कलेक्टर श्री निलेश महादेव क्षीरसागर एसडीएम श्री प्रदीप वैद्य,तहसीलदार,श्री सत्येंद्र शुक्ल,नायब तहसीलदार श्री कृष्ण कुमार पाटले,मिशा भार्गव, सीएमओ श्री दुलेश्वर सार्वा सहित सभी अधिकारी व भाजपा के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post