विजय गायकवाड़ की रिपोर्ट कांकेर- प्रदेश में शिक्षकों के चार प्रमुख संगठन छ्ग टीचर्स एसोसिएशन,छ.ग. सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ,शालेय शिक्षक संघ एवं नवीन शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष क्रमश श्री संजय शर्मा,श्री मनीष मिश्रा,श्री वीरेंद्र दुबे एवं श्री विकास राजपूत ने एक मंच पर आकर छ्ग शिक्षक संघर्ष मोर्चा का गठन किया है छ्ग शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने शिक्षकों के मांगों को लेकर चरणबद्ध कार्यक्रम तय किया है,जिसकी शुरुआत आगामी 2 अक्टूबर से होगी।
2 अक्टूबर 2024 को गांधी जयंती के दिन प्रदेश के समस्त शिक्षक एल. बी. संवर्ग अपनी प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा गणना की मांग को लेकर राजधानी रायपुर में "सत्याग्रह पदयात्रा" निकालकर ज्ञापन देंगे।
चरणबद्ध आंदोलन के अनुसार दो अक्टूबर को राजधानी रायपुर में सत्याग्रह पदयात्रा,14 अक्टूबर को शिक्षक मोर्चा द्वारा सभी जिला मुख्यालय में बैनर, पोस्टर के साथ मुख्यमंत्री के नाम अपनी मूल मांग सहित देय तिथि से लंबित महंगाई भत्ता वह एरियर्स राशि को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा।एक नवंबर को राज्य स्थापना के दिन प्रदेश भर के शिक्षक, पूर्व सेवा गणना दीप जलाकर अपने सेल्फी, फोटो सहित समस्त सोशल मीडिया में व समाचार पत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे।11 नवंबर को प्रदेश के 146 विकास खंड में मुख्यमंत्री जी के नाम एसडीएम, तहसीलदार व विकासखंड शिक्षा अधिकारी को समस्त शिक्षकों की उपस्थिति में अपने पूर्व सेवा गणना की मांग को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा।12 नवंबर से 24 नवंबर के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक, जिला - जनपद के जनप्रतिनिधि व पंच - सरपंचों को भी अपने प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा गणना करने की मांग को लेकर मांग पत्र सौपा जायेगा।25 नवम्बर 2024 को शिक्षक मोर्चा के प्रदेश भर के पदाधिकारी राजधानी रायपुर के इंद्रावती से महानदी भवन मुख्यालय तक पैदल मार्च कर मुख्यमंत्री के नाम मंत्रालय में मांग पत्र देंगे।
इस चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्ण पुरानी पेंशन, वेतन विसंगति दूर करने, क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान देने, समस्त रिक्त पदों पर पदोन्नति देने के लिए लिया गया है जिले के समस्त शिक्षकों से चरणबद्ध कार्यक्रम में सहभागिता का आव्हान किया है। बैठक के पश्चात मोर्चा के पदाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक पटेल से मुलाकात कर प्रधानाध्यापक प्राथमिक शाला के पदों पर पदोन्नति में हो रही विलंब पर आपत्ति दर्ज कराते हुए समय सारणी जारी कर शीघ्र पदोन्नति आदेश जारी करने की मांग पर जिला शिक्षा अधिकारी ने 5,6 और 7 अक्टूबर को काउंसलिंग कर पदस्थापना का भरोसा दिलाया। आज के बैठक में हेमेंद्र साहसी, वाजिद खान, स्वदेश शुक्ला , संतोष जायसवाल, प्रकाश चौधरी, भोला प्रसाद ठाकुर, मनोज शांडिल, किशोर विश्वकर्मा, राजेश शर्मा, नंद कुमार अठभैया, प्रकाश चंद कांगे, बलविंदर कौर, होरीलाल साहू, मुकेश जैन, सत्यनारायण नायक, उत्तम सिंहा,सूरज रॉय, फगुआ राम भुआर्य, जैन सिंह चंद्रवंशी ,गजानंद सारवा, खज्जन सिंह उइके, हेमंत उइके और मीडिया प्राभारी कृष्णेन्दू आईच सहित छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के अनेक शिक्षक साथी उपस्थित थे।
Tags
कांकेर की खबरें