चारामा के युवाशक्ति समाज सेवी संस्था द्वारा दाह संस्कार के लिए नि:शुल्क लकड़ी एवं गोबर के कंडे की व्यवस्था एक सराहनीय प्रयास......... छत्तीसगढ़ समाचार TV

दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- नगर पंचायत चारामा में विगत दस वर्षो से निरंतर सेवा के कार्य करने वाली युवाशक्ति समाज सेवी संस्था निर्धन परिवारों के लिए सहारा के रूप में अब आगे कदम बढ़ा रही है । जिसमें मुक्तिधाम में दाह संस्कार हेतु निर्धन परिवारों के लिए गाय के गोबर से बने कंडे एवं लकड़ी एकत्रीत कर सेवा कार्यों को मूर्त रूप देने में लगी हुई है । संस्था के अध्यक्ष उत्तम साहू और संरक्षक धर्मेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि यह विचार उस समय आया जब एक समय एक निर्धन परिवार के घर एक नौजवान की मृत्यु हो जाती है और उनकी स्थिति इतनी दयनीय थी कि उनके पास दाह संस्कार के लिए लकड़ी व गोबर के कंडे लेने तक के लिए भी रुपए नही थे । इस स्थिति में नगर के वार्डो से लकड़ी व कंडे मांगकर उनकी अंत्येष्ठि की गई । उसी दिन से युवाशक्ति के सदस्यों ने मन में एक संकल्प लिया कि जैसे भी व्यवस्था बनानी पड़े बनाएंगे और निर्धन परिवारों के अंत्येष्ठि के लिए लोगो को निशुल्क लकड़ी कंडे उपलब्ध कराएंगे । इसी उद्देश्य को लेकर इस दिशा में संस्था से जुड़े लोग विभिन्न सेवा कार्यों को नगर में संचालित करते आ रहे है । समय समय पर सूखे लकड़ी की व्यवस्था कर दाह संस्कार के उपयोग में ला रहे है । वही कंडे को खरीद कर नगर के मुक्तिधाम में एकत्रित कर रहे है । जिसमे संस्था से जुड़े लोग भी आर्थिक रूप से मदद कर इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता निभा रहे है ।संस्था द्वारा यह पहल भी की गई है कि जो भी सक्षम परिवार के लोग है । वह भी इस लकड़ी व कंडे का उपयोग कर सकते है और लगे हुए फ्लेक्स के बार कोड में अपनी इच्छा से सहयोग राशि डाल सकते है । ताकि उन्ही पैसे से पुनः कंडे व लकड़ी की व्यवस्था की जा सके । जिससे दुख के समय में किसी भी परिवार को लकड़ी कंडे के लिए किसी के सामने हाथ फैलाने की आवश्यकता न पड़े । इस पुनीत कार्य में सभी लोगों को जुड़ने की अपील की गई है । ताकि ऐसे छोटे छोटे सेवा कार्यों से हम सब जुड़कर लोगो के सुख दुख के सहभागी बन सके । जिन भी दानदाताओं के पास लड़की एवं कंडे उपल्ब्ध है । वह नगर के मुक्तिधाम तक पहुंचा दे या संस्था को सुचित करे । जिससे की ऐसे समय पर जरुरत मंद लोगों को सहारा मिलता रहे ।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post