बीजापुर : डीआईजी, कलेक्टर एवं एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा.......... छत्तीसगढ़ समाचार TV

डीआईजी दंतेवाड़ा कमलोचन कश्यप, कलेक्टर संबित मिश्रा, एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव सहित डीएफओ रामाकृष्णा वाय, एडिशनल एसपी वैभव बैंकर ने भोपालपटनम ब्लॉक के रामपुरम, तिमेड़ के इन्द्रावती नदी सहित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का अवलोकन किया। बाढ़ के दौरान सावधानी बरतने, जोखिम नही लेने के लिए लोगों को दी समझाइश एवं मैदानी अमला को बाढ़ की सतत निगरानी रखने के दिए निर्देश दिया।
कलेक्टर संबित मिश्रा ने इस दौरान सरपंच एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बाढ़ के संबंध में जानकारी ली। वहीं मैदानी अमला को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की सतत निगरानी रखने और वस्तुथिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। बाढ़ एवं आपदा हेतु स्थापित कंट्रोल रूम एवं एसडीएम को किसी भी सहयोग के लिए संपर्क करने को कहा गया साथ ही सभी प्रकार की सुविधाओं के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया ताकि इस स्थिति में लोगों को आवश्यकतानुसार सहयोग किया जा सके। 
बीजापुर जिले में लगातार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति निर्मित हो चुकी है ऐसे में प्रशासन द्वारा पूरी सजगता और सक्रियता से कार्य किया जा रहा है।
बाढ़ क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान एसडीएम भोपालपटनम यशवंत कुमार नाग, सीईओ जनपद पंचायत दिलीप उईके सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post