दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- चारामा ब्लॉक में 9 व 10 सितंबर को दो दिनों तक लगातार हुए भारी बारिश के कारण क्षेत्र के सभी बाँध पानी से लबालब है । अति वर्षा के कारण बांधो पर क्षमता से अधिक पानी भरा हुआ है । पानी के दबाव से बांध की दीवारों पर गहरे सुराग होने लगे हैं । ऐसा ही एक मामला जल संसाधन विभाग के सिरसिदा बांध का है । जहां पर बांध के किनारे गुरुवार 12 सितंबर को सुबह टहलने पहुंचे ग्रामीण ने बांध की दीवार पर बने बड़े से गड्ढे को देख विभाग को सूचित किया । जिसके बाद चारामा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए संज्ञान लिया और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया । सूचना मिलने के बाद तत्काल जल संसाधन विभाग कांकेर के ई ई मेश्राम,चारामा अनुभाग के एसडीओ आर के पाण्डेय एवं उपअभियंता स्थल निरीक्षण करने मौके पर पहुंचे । जांच के बाद बांध की दीवार पर हुए गड्ढे को भरने व मरम्मत का काम विभाग के द्वारा किया जा रहा है ।
Tags
चारामा की खबरें