रोहित वर्मा की रिपोर्ट खरोरा- छत्तीसगढ़ शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ लगातार अपने मूल लक्ष्य ,मूल मांग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को अंजाम देते हुए लगातार अपनी एक सूत्रीय बहुप्रतीक्षित मांग के प्रति संवेदनशील है इसी तारतम्य में तोखन लाल साहू केन्द्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार से अपनी एक सूत्रीय मांग छ ग स्कूली पाठ्यक्रम में शारीरिक शिक्षा को एक अनिवार्य विषय कर व्यायाम शिक्षको को व्याख्याता शारीरिक शिक्षा बनाने हेतु सार्थक चर्चा कर संघ के प्रांताध्यक्ष हरीश देवांगन,महासचिव पीतांबर पटेल , जिलाध्यक्ष कौशलेंद्र पटेल द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।
तोखन लाल साहू केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार व सांसद बिलासपुर व्दारा आश्वस्त किया गया कि व्यायाम शिक्षको की मांग जायज और वर्तमान परिस्थिति अनुसार आवश्यक है इसे विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ को पूर्ण करने हेतु चर्चा करने और मांग पत्र को छत्तीसगढ़ शासन तक पहुंचाने और इस पर जल्द ही पहल करने की बाते प्रांताध्यक्ष हरीश देवांगन को आश्वस्त किया गया ।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रांताध्यक्ष हरीश देवांगन, प्रदेश महासचिव पीतांबर पटेल , कौशलेंद्र पटेल जिलाध्यक्ष दुर्ग के अलावा बड़ी संख्या में संघ के पदाधिकारी व व्यायाम शिक्षक उपस्थित थे।
Tags
खरोरा की खबरें