दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- चारामा वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत टंहकापार मे हुए गंभीर हादसे को लेकर छत्तीसगढ़ समाचार टीवी में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई । गांव में 3 जंगली भालुओं के हमले के बाद ग्रामीण टिकेश्वर पटेल की दर्दनाक मौत होने की घटना ने ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया है । घटना के बाद से रात्रि के समय में ग्रामीण डर के साए में जीने को मजबूर हैं । क्षेत्र में आए दिन हो रही इस तरह की घटनाओं से ग्रामीण बेहद दहशत में है । जंगली जानवरों के हमले से लगातार हो रहे ग्रामीणों की मौत के बाद अब वन विभाग के अधिकारी थोड़े गंभीर होते नजर आ रहे हैं । जंगली जानवरों को गांव के रहवासी क्षेत्रों तक आने से रोकने में वन विभाग के अधिकारी भले ही नाकाम साबित हो रहे हैं । लेकिन अब ग्रामीणों को जानवरों के हमले के शिकार होने से बचाव और उन्हें जागरुक करने के लिए घटना हो चुके गांवों में बड़े-बड़े फ्लेक्स बोर्ड लगाए जा रहे हैं । जिसमे जंगली भालू से बचाव के लिए वन विभाग के द्वारा उपाय बताए गए हैं । ताकि भविष्य में होने वाली किसी ऐसी अनहोनी घटना से बचाने के लिए लोगों को जागरुक किया जा सके ।
Tags
चारामा की खबरें